---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, April 2, 2019

ये शाम माँ के नाम कार्यक्रम में माँ का हुआ महिमा गायन

कलाकारों ने सुमधुर गीतों पर दी रोचक प्रस्तुतियां
शिवपुरी-स्व.श्रीमती शारदा जैन पत्नि सेवानिवृत्त प्राचार्य आर.एल.जैन भले ही इस दुनिया में नहीं है लेकिन मॉं की इस महिमा का बखान जन-जन तक पहुंचे इसे लेकर उनके सुपुत्र अनूप जैन ग्लोरी म्युजिक आर्ट द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी एक शाम मॉं के नाम शीर्षक से कार्यक्रम स्थानीय श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर छत्री जैन म
दिर पर आयोजन किया गया। जहां मॉं शब्द की महिमा का गायन कार्यक्रम में दूर-दराज से आए गायक कलाकारों ने अपनी आवाज के माध्यम से गीत गाकर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की शुरूआत मंगलाचरण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ संगीतकार प्रेमचंद जैन द्वारा किया गया। इसके बाद मॉं के विषय को लेकर पुरानी और नई फिल्मों के गीतों पर रोचक प्रस्तुतियां कार्यक्रम में आए कलाकारों ने दी जिसमें गायक कलाकार सौरभ जैन सागर, अंकित जैन गुना से व स्थानीय गायन में स्व.शारदा देवी की पुत्रवधू श्रीमती स्मिता जैन, रिदिम, श्रीमती सुमिता कोचेटा, हैप्पी डेज स्कूल के शिक्षक श्रीमती रोशनी कसेरा, स्टूडेंट दिव्यांक कर्मावत ने बड़े ही सुन्दर गीत सुनाए जिसे सुनकर श्रोताओं के भाव भरे हुए नजर आए। इन गायक कलाकारों को संगीत की सुमधुर लहरों से बांधा संगीत में साथ दे रह कलाकारों में राहुल शिवहरे, विशाल पराड़कर,  आशीष जैन, आदर्श, राहुल तिवारी ने जिन्होंने गीत के साथ शानदार संगीत की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का सफल संचालन संजीव बाँझल व अंकित सक्सेना द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अंत में कवियों की उपस्थिति एवं श्रोताओं की मौजूदगी पर आभार प्रदर्शन स्व.शारदा जैन के सुपुत्र अनूप जैन द्वारा व्यक्त किया गया। 

No comments: