---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧
Showing posts with label Breaking news. Show all posts
Showing posts with label Breaking news. Show all posts

Sunday, August 5, 2018

शिरडी साईंबाबा मंदिर में चढ़ा करोड़ों का चढ़ावा, 5 साल में सबसे अधिक



नई दिल्‍ली: पिछले 5 साल से शिरडी साईं बाबा मंदिर में गुरुपूर्णिमा के दिन चढ़ाए जाने-वाले चढ़ावे में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 5 साल में सिर्फ गुरुपूर्णिमा के दिन चढ़ाए गए चढ़ावे की रकम 26 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. मंदिर प्रशासन ने पिछले 5 साल का लेखा-जोखा जाहिर किया है. इसके अनुसार शिरडी के साईं बाबा को अपना गुरु माननेवालों की संख्या करोड़ों में है और यह करोड़ों भक्तगण शिरडी के साई बाबा के मंदिर में दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ाते हैं. शिरडी साईं संस्थान नें पिछले 5 साल में गुरुपूर्णिमा के दिन भक्तों ने दानपेटी और डोनेशन काउंटर पर जो दान दिया है, उसका पूरा ब्योरा दिया गया है.
  
साल       दान (रुपए में)
2014 - 4 करोड़ 47 लाख-(सोना 18 लाख 45 हजार)
2015 - 3 करोड़ 8 लाख -(सोना 311 ग्राम, चांदी 7 किलो)
2016 - 3 करोड़ 50 लाख -(सोना 325 ग्राम, चांदी 4 किलो 500 ग्राम)
2017 - 5 करोड़ 50 लाख -(सोना 2 किलो 250 ग्राम, चांदी 8 किलो 500 ग्राम)
2018 - 6 करोड़ 66 लाख -(सोना 438.650 ग्राम, चांदी 9353 ग्राम)
संस्थान में पांच हजार से ज्‍यादा कर्मचारी
साईं संस्थान के सीईओ रुबल अग्रवाल ने बताया की दान में मिली राशी शिरडी साईं संस्थान जनकल्याण के लिए इस्तेमाल करता है. संस्थान में पांच हजार से ज्‍यादा कर्मचारी हैं. इनकी सैलरी इसी पैसे से जाती है. संस्थान दो अस्पताल चलाता है. इनमें से एक में पूरी तरह मुफ्त इलाज होता है तो दूसरे में रियायती दरों में इलाज किए जाते हैं. शिरडी साईं संस्थान सरकारी अस्पतालों में भी मदद देता है. साईं संस्थान की अब तक की जमापुंजी 2180 करोड़ रुपए है.
रोजाना लगभग 1 करोड़ का दान
  • -साल 2014-15 में शिरडी संस्थान को डोनेशन के रूप में 316 करोड़ 91 लाख 61 हजार 685 रुपये मिले. 7 करोड़, 73 लाख, 41 हजार, 414 रुपये सोना और चांदी के रूप में मिले...इस साल में दान की कुल राशी थी 324 करोड़ 65 लाख 3 हजार 99 रुपये
  • -साल 2015-16 में संस्थान को कैश डोनेशन मिला 306 करोड़ 44 लाख 67 हजार 205 रुपये. वहीं 7 करोड़ 16 लाख 15 हजार 979 रुपये के सोना, चांदी के रूप में दान मिला. दान की कुल राशी थी 313 करोड़ 60 लाख 83 हजार 184 रुपये
  • -साल 2016-17 में कैश डोनेशन मिला 339 करोड़ 28 लाख 38 हजार 877 रुपये. सोना-चांदी के रूप में मिले 8 करोड़ 34 लाख 10 हजार 428 रुपये का दान मिला. दान की कुल राशी थी 347 करोड़ 62 लाख 49 हजार 305 रुपये

बेरोजगार नौजवानों के लिए खुशखबरी, आयुष्मान भारत योजना से 10 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी



नई दिल्ली: केंद्र की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत-राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन (एबी-एनएचपीएम) लागू होने से रोजगार के कम से कम 10 हजार अवसर पैदा होंगे. इस योजना का उद्देश्य 10 करोड़ गरीब परिवारों को प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपए की सुरक्षा मुहैया कराना है. एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक योजना के तहत निजी और सरकारी दोनों अस्पतालों में एक लाख आयुष्मान मित्रों को तैनात किया जाएगा जो कि स्वास्थ्य केन्द्रों में आने वाले मरीजों को पैकेज का लाभ उठाने में सहायता प्रदान करेंगे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक लाख ‘आयुष्मान मित्रों’ की भर्ती के लिए कौशल विकास मंत्रालय के साथ एक समझौता किया है. अधिकारी ने बताया, ‘‘सभी सूचीबद्ध अस्पताल में रोगियों की सहायता के लिए ‘आयुष्मान मित्र’ होगा जो लाभार्थियों और अस्पताल के बीच समन्वय करेगा.

वे सहायता डेस्क संचालित करेंगे और योजना में पंजीकृत करने एवं पात्रता की पुष्टि के लिए दस्तावेजों की जांच करेंगे.’’ उन्होंने बताया, ‘योजना के तहत निजी और सरकारी अस्पतालों दोनों में करीब एक लाख आयुष्मान मित्रों को तैनात किया जाएगा.

Friday, August 3, 2018

WWE सुपरस्टार केन बने मेयर, अब पॉलिटिक्स की रिंग में उतरे


WWE सुपरस्टार केन को अब तक सभी ने रिंग में देखा था, लेकिन अब वह राजनीति में हाथ आजमा रहे हैं. केन उर्फ ग्लेन जैकब ने अमेरिका की नॉक्स काउंटी के मेयर का चुनाव जीता है.
वह रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य हैं. केन ने अपने प्रतिद्वंद्वी और डेमोक्रेट सदस्य लिंडा हेनी को मात दी. केन को 66 फीसदी वोट मिले. लिंडा पर उन्हें काफी बड़े मार्जिन से जीत मिली. उनकी इस जीत पर WWE ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर उन्हें बधाई देते हुए इसकी घोषणा की
पिछले कुछ साल से केन को टीवी पर काफी कम देखा जा रहा था क्योंकि वह नॉक्स काउंटी, टेनेसी के अगले मेयर बनने की तैयारी कर रहे थे. वह पिछलें कई साल से पॉलिटिक्स में लगे हुए थे और जब भी वह WWE में होते थे वह अपने सभी राजनीतिक कार्यों को रोक कर रखते थे.
अब मेयर बनने के बाद कुछ समय तक तो केन WWE में दोबारा दिखने नहीं वाले हैं. बता दें कि केन अमेरिका में मेयर पद तक पहुंचने वाले WWE के दूसरे रेसलर हैं.
केन से पहले 1991-1995 तक जेस वेंचुरा ब्रूकलिन पार्क के मेयर रहे थे. इसके बाद वह 1999 से 2003 तक वहां के गवर्नर भी रहे. केन ने 1995 में WWE ज्वॉइन की.
इसके बाद वह इस खेल के सबसे लोकप्रिय चेहरे बन गए. WWE के इतिहास में उनकी और उनके भाई अंडरटेकर की कुश्ती सबसे चर्चित कुश्तियों में से एक है.

फन्ने खां देख कर ऐश्वर्या के बारे में अभिषेक ने लिखी ये खास लाइन


ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म फन्ने खान सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. हाल ही में अभिषेक बच्चन ने फिल्म देखी है और इसकी तारीफ भी की है. इसी के साथ वो पत्नी ऐश्वर्या की तारीफ करना भी नहीं भूले. इस फिल्म से लगभग दो साल बाद ऐश्वर्या वापसी कर रही हैं.
अभिषेक ने फिल्म देखने के बाद अपने ट्विटर पेज पर लिखा है- ''अभी-अभी मैंने फन्ने खां देखी. क्या खूबसूरत फिल्म है. फिल्म एक अच्छा मैसेज देती है. पूरी टीम को मेरी तरफ से शुभकामनाएं. फिल्म आपको इमोशनल कर देगी. अनिल कपूर, राज कुमार, पीहू, दिव्या दत्ता, सभी ने काफी अच्छा काम किया है. साथ ही मिसेज (ऐश्वर्या) हमेशा की तरह मेरी फेवरेट रहीं. आगे के लिए शुभकामनाएं.''

1 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा छूने वाली पहली US कंपनी बनी ऐपल


ऐपल गुरुवार को एक ट्रिलियन डॉलर (लगभग साढ़े 68 लाख करोड़ रुपये) मार्केट कैप वाली   पहली पब्लिक लिस्टेड कंपनी बन गई है. ऐपल के शेयर में गुरुवार को कुछ गिरावट आई लेकिन जल्द ही शेयर तेजी से बढ़ा. शेयर में उछाल की वजह से कंपनी का मार्केट कैप 1000 अरब डॉलर हो गया.
ऐसे में एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने वाली कंपनियों में ऐपल अमेरिका की पहली और दुनिया की दूसरी कंपनी बन गई है. इससे पहले नवंबर 2007 में शंघाई के शेयर बाजार में पेट्रोचाइना का मार्केट वैल्युएशन इस स्तर पर पहुंचा था. 2007 में पेट्रोचाइना कंपनी ने 1 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप का आंकड़ा छुआ था. एक ही दिन में कंपनी इस मार्केट कैप से नीचे आ गई. मार्च 2008 तक वह 500 अरब डॉलर पर आ गई.
1980 में लिस्टेड कंपनी बनने के बाद से अब तक ऐपल ने 50 हजार फीसदी की बढ़ोतरी की है. हालांकि अमेजन और अल्फाबेट भी ऐपल से ज्यादा दूर नहीं हैं. अमेजन का मार्केट कैप (डॉलर) 879 अरब और अल्फाबेट मार्केट कैप (डॉलर) 842 अरब है.
साल 1976 में स्टीव जॉब्स, स्टीव वोजनियाक और रोनाल्ड वेन ने पर्सनल कंप्यूटर बनाने के लिए ऐपल कंपनी की स्थापना की थी. इसके अलावा कंपनी ने कई दूसरे प्रोडक्ट जैसे आईफोन, आईपैड, मैक-मिनी, आई-पॉड, आई-ट्यून्स, स्मार्टवॉच लॉन्च किए. देखते ही देखते कंपनी ने ऐसी तरक्की की कि सैमसंग, इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट, नोकिया जैसी कंपनियों को झटका देते हुए ऐपल के सभी प्रोडक्ट मार्केट में छा गए.

2019: अमेठी से राहुल का चुनाव लड़ना पक्का, रायबरेली से सोनिया या प्रियंका?


साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने कमर कस ली है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार भी अमेठी से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे. वर्तमान में वो यहीं से ही सांसद हैं. हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी साल 2019 में चुनाव लड़ेंगी या फिर उनकी जगह प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरेंगी.
इसके साथ ही प्रियंका गांधी की राजनीतिक पारी की शुरुआत हो सकती है. फिलहाल सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद हैं. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा, 'मैं अमेठी से ही लोकसभा चुनाव लड़ूंगा. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि रायबरेली से सोनिया गांधी चुनाव लड़ेंगी या फिर प्रियंका गांधी? इस पर अभी परिवार में चर्चा नहीं हुई.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में गठबंधन पर रणनीतिक सहमति बन गई है, लेकिन अभी सीटें तय किया जाना बाकी है. अगर यूपी में विपक्षी दलों ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा, तो बीजेपी पांच सीट भी नहीं जीत सकती.
राहुल गांधी के हवाले से सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस दो चरणों में लोकसभा चुनाव लड़ने की रणनीति बना रही है. पहले चरण में बीजेपी हराओ का लक्ष्य होगा और फिर दूसरे चरण में चुनाव नतीजे आने के बाद तय होगा कि महागठबंधन का पीएम उम्मीदवार कौन होगा?'
उन्होंने कहा, 'मोदी अगली बार पीएम तभी बनेंगे, जब 230 से 240 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे, लेकिन मुझे भरोसा है कि अगर गठबंधन सटीक बैठता है, तो यूपी, बिहार और महाराष्ट्र में हमें ज्यादा सीटें मिलेंगी. वहीं, मोदी को गठबंधन के सहयोगी प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे और बीजेपी को सत्ता गंवानी पड़ेगी.'
शिवसेना से वैचारिक मतभेद होने से गठबंधन नहीं
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने शिवसेना के साथ गठबंधन को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि शिवसेना के साथ वैचारिक मतभेद हैं, जिसके चलते उसके साथ गठबंधन संभव नहीं है. अगर नरेंद्र मोदी  पीएम का चेहरा नहीं होंगे, तो टीडीपी और शिवसेना बीजेपी के साथ जा सकते हैं.
इस दरम्यान राहुल गांधी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने पर तस्वीर साफ नहीं की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस आम आदमी पार्टी (AAP) से गठबंधन के खिलाफ है. लिहाजा दिल्ली कांग्रेस के कहने पर ही इस बाबत कोई फैसला लिया जाएगा. फिलहाल दिल्ली में AAP और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई है.
राज्यों में बिना CM चेहरा के चुनाव में उतरेगी कांग्रेस
कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में कांग्रेस बिना मुख्यमंत्री चेहरा के मैदान में उतरेगी. सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और कांग्रेस इन तीनों राज्यों में सरकार बनाएगी. फिलहाल इन तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है.
पीएम मोदी की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से करने पर उन्होंने कहा कि मोदी की तुलना इंदिरा से नहीं हो सकती है, क्योंकि इंदिरा हमेशा गरीबों के साथ खड़ी रहीं, जबकि पीएम मोदी कुछ उद्योगपतियों के साथ खड़े नजर आते हैं.
मुस्लिम पार्टी वाले विवाद पर दी सफाई
राहुल गांधी ने कांग्रेस को मुस्लिम पार्टी बताने वाले बयान पर भी सफाई दी है. उन्होंने कहा, 'अखबार बेचने के लिए मुस्लिम पार्टी के विवाद को पैदा किया गया. मैंने कहा था कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों, किसानों, गरीबों, दलितों और सभी की पार्टी है.
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने राम मंदिर विवाद पर यह कहते हुए कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि यह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. लिहाजा वो इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते.