---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, September 3, 2025

पिछोर विधायक करेंगे 07 सितम्बर को प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं पत्रकारों का सम्मान


छत्रसाल स्टेडियम पिछोर में 07 सितम्बर को किया जाएगा सम्मान समारोह का आयोजन

शिवपुरी। जिले के पिछोर छत्रसाल स्टेडियम में क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा आगामी 07 सितंबर रविवार को दोपहर 4 बजे विधानसभा क्षेत्र पिछोर के हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी की परीक्षा में 90 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक लाने बाले सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। इस संबंध में विधायक द्वारा पिछोर एवं खनियाधाना विकासखंड के बीईओ,बीआरसीसी तथा संकुल प्राचार्यों की एक आवश्यक बैठक भी ली गई।

विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछोर विधानसभा क्षेत्र के पिछोर एवं खनियाधाना में वर्ष 2024-25 की हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा में उत्तीर्ण 90 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक लाने वाले सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को 07 सितंबर दोप. 4 बजे छत्रसाल स्टेडियम में सम्मानित किया जाएगा। जिसमें छात्र/छात्राओं के साथ-साथ क्षेत्र के पत्रकारों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया गया की जो छात्र 90 प्रतिशत या उससे अधिक है ऐसे सभी छात्र-छात्राओं को एक एक ब्लेजर पहनाकर चांदी के मेडल के साथ मंच पर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ-साथ ही बारिश को देखते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी साढे चार हजार से पांच हजार तक के लोगों को भी एक-एक छाता वितरण किया जाएगा तथा कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को भोजन के पैकेट, पानी आदि की व्यवस्था भी की गई है। 

विधायक से चर्चा करने पर बताया कि हमारे क्षेत्र में इस तरह के कार्यक्रम होने से बच्चों में एक उत्साह का माहौल देखने को मिलेगा। वास्तविकता में इस तरह का कार्यक्रम जिले में पहली बार होने जा रहा है। जहां बच्चों को अच्छी क्वालिटी के ब्लेजर के साथ-साथ शुद्ध चांदी के मैडल से बच्चों को सम्मानित किया जा रहा है। कार्यक्रम में शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री सहित विधायकगण उपस्थित रहेंगे तथा प्रशासनिक स्तर पर कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी आदि कार्यक्रम मे उपस्थित होंगे।

No comments: