---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, September 3, 2025

श्री गणेश महोत्सव : एक लाख रुपए से अधिक के दिए जाएंगे नगद पुरस्कार


चल झांकी विजेता को मिलेगा 15 हजार व अचल झांकी विजेता 5100 रुपए प्रथम पुरस्कार

शिवपुरी। श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति कस्टम गेट द्वारा 41 वा श्री गणेश महोत्सव धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है। दस दिवसीय गणेश महोत्सव में 4 सितम्बर को अचल झांकी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है । वहीं 5 व 6 सितम्बर को गणेश पार्क कस्टम गेट मंच पर जूनियर व सीनियर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक रामकृष्ण मित्तल, अध्यक्ष मनीष जैन, कार्यकारी अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता, कार्यक्रम प्रभारी सिद्दार्थ ल?ा,उपाध्यक्ष वीरेंद्र जैन, राम गुप्ता, सेठ राजेन्द्र गुप्ता व सचिव मुकेश आचार्य,प्रचार सचिव डा.भूपेन्द्र विकल ने बताया कि कस्टम गेट मंच पर 5 व 6 सितम्बर को दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। समिति द्वारा तय किया गया कि किसी भी प्रतियोगिता में एक से अधिक विजेता होने पर नगद पुरस्कार की राशि समान रूप से विभाजित हो जाएगी। इस बार चल झांकी प्रतियोगिता में प्रथम 15 हजार, द्वितीय 11 हजार, तृतीय 7100 व प्रोत्साहन पुरस्कार 3 हजार एक सौ रुपए का नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। अचल झांकी प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम 5100 व जूनियर 3100 रुपए। द्वितीय 3100 व 2100 जूनियर। तृतीय सीनियर 2100 व जूनियर वर्ग को 1100 रुपए के नगद पुरस्कार। पाण्डाल प्रतियोगिता में प्रथम 5100, द्वितीय 3100 , तृतीय 2100 व 1100 रुपए के प्रोत्साहन पुरस्कार दिए जाएंगे। वहीं सुंदर मूर्ति प्रतियोगिता में प्रथम 5100, द्वितीय 3100, तृतीय 2100 व 1100 रुपए के प्रोत्साहन पुरस्कार दिए जाएंगे।

दो वर्गों में आयोजित होगी नृत्य प्रतियोगिता
श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह द्वारा कस्टम गेट मंच पर 5 व 6 सितम्बर को जूनियर व सीनियर वर्गो ग्रुप डांस , एकल नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें एकल नृत्य में प्रथम स्थान आने पर सीनियर व जूनियर 3100, द्वितीय 2100 व तृतीय को 1100 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार ग्रुप डांस में प्रथम सीनियर 5100, जूनियर 3100, द्वितीय 3100 व 2100, तृतीय सीनियर 1100, जूनियर को भी 1100 रुपए के नगद पुरस्कार , शील्ड व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके अलावा सुंदर श्री जी विमान, ढोल , बैंड प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।

No comments: