जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वंशवाद को भाजपा ने ही दिखाया आईनाशिवपुरी- क्या वास्तव में भाजपा वंशवाद से परे हो गई, कई लोगों का जबाब होगा हां, लेकिन मैं कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में यह कहता हॅू कि मप्र में लगातार भाजपा पर वंशवाद हावी होता जा रहा है इसका जीता जागता प्रमाण वर्तमान में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया के सुपुत्र महानआर्यमान सिंधिया के रूप में देखा जा सकता है जहां निर्विवाद रूप से सोची समझी रणनीति के तहत मप्र क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया और एक बार फिर से इस मनोनयन ने भाजपा के वंशवाद-परिवार को बढ़ावा देने का कार्य किया, निश्चित रूप से प्रधामनंत्री नरेद्र मोदी के वंशवाद विरोध को इस नियुक्ति ने आईना दिखाने का कार्य किया है। उक्त बात कही मप्र कांग्रेस कमेटी जिला शिवपुरी जिलाध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने जिन्होंने मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के रूप में महानआर्यमान सिंधिया के मप्र क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष मनोनीत होने पर इसे वंशवाद के रूप में बताया।
इस दौरान जिला कंाग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने अपने प्रेस बयान में कहा है कि मप्र में अब वंशवाद की पीढ़ी को एक और नया नेता महान आर्यमान के रूप में मिल गया है, क्योंकि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सुपुत्र होने के चलते उन्हें मप्र क्रिकेट एसोसिएशन में अध्यक्ष बनाया जाना यह दर्शाता है कि आने वाले भविष्य में भाजपा के लिए वंशवाद की पीढ़ी कभी खत्म नहीं होने वाली है और इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वंशवाद विरोध को आईना दिखाने के रूप में यह मनोनयन नजर आता है। ऐसे में एक बड़ा सवाल अब यह है कि इस मनोनयन के बाद भाजपा बताएगी कि परिवारवाद कौन फैला रहा है? यह सवाल संपूर्ण मप्र के जिम्मेदार भाजपा नेताओं व मप्र की भाजपा सरकार से जनता पूछ रही है।
No comments:
Post a Comment