शिवपुरी- पुलिस थाना देहात के द्वारा बीती 30 अगस्त को नाबालिग बालिका उम्र 07 साल की मय अपने पिता व मां व चाचा के साथ थाना देहात उपस्थित आकर आरोपी आशीष डोगरा द्वारा बालिका के साथ छेडछाड करने की रिपोर्ट की जिस पर से थाना देहात पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 318/25 धारा 74 बीएनएस, 7/8 पाक्सो एक्ट कायम कर पीडिता के व उसके माता पिता के कथन लिये।इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, एएसपी संजीव मुले व एसडीएम संजय चतुर्वेदी के निर्देशन में तत्काल थाना प्रभारी देहात जितेन्द्र मावई के द्वारा छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को सीसीटीव्ही कैमरों की सहायता से घटना के 1 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में प्रभारी देहात निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई द्वारा टीम गठित कर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी आशीष डोगरा पुत्र प्रेमनाथ डोगरा उम्र 54 साल निवासी रामानुज नगर ग्वालियर हाल अम्बेडकर कालोनी शिवपुरी को अम्बेडकर कालोनी में जाकर तलास कर आसपास के लोगो से पूछताछ आरोपी को कब्जे पुलिस लिया जाकर आरोपी से हिकमत अमली से पूछताछ की तो जुर्म स्वीकार किया, मौके पर आरोपी आशीष डोगरा की चरित्रावली संदिग्ध होने से तथा किसी भी परिजन की जानकारी स्पष्ट न देने से गिरफ्तारी आवश्यक प्रतीत होने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
इस कार्यवाही में निरी. जितेन्द्र सिंह मावई, उनि प्रियंका शुक्ला, सउनि केदार सिंह, प्रधान आरक्षक अजय शर्मा, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र सेन, आरक्षक शकील खान, आरक्षक सचेन्द्र शर्मा, आरक्षक अरुण मेवाफरोस, आरक्षक संजय धाकड, आरक्षक नाहर सिंह, आरक्षक सतेन्द्र सिकरवार, आरक्षक रामजीलाल, आरक्षक रविशंकर यादव, आरक्षक शिवराज हिण्डोलिया की मुख्य भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment