---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, August 21, 2025

शिवपुरी सायबर सेल की मोबाइल बरामदगी मे बड़ी कार्यवाही, 150 मोबाइल बरामद



सायबर सेल द्वारा लोगों के खोये हुये 150 मोबाइल बरामद कर मोबाइल मालिकों को किए सुपुर्द

शिवपुरी-शिवपुरी सायबर सेल ने जिले मे लोगों के खोये हुये मोबाइलों को प्राप्त करने मे बड़ी सफलता हांसिल की है। शिवपुरी सायबर सेल द्वारा शिवपुरी जिले के आमजन के 150 मोबाइल कीमती करीबन 28 लाख रुपये के बरामद किये हैं, जिन्हें पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे आमजन को सुपुर्द किए।

शिवपुरी सायबर सेल  द्वारा लोगों के प्राप्त आवेदनों पर खोये हुये मोबाइलों को वापस प्राप्त करने हेतु सतत प्रयास किये जा रहे हैं, जिससे लोगों के खोये हुये मोबाइल उन्हें वापस मिल सकें। शिवपुरी पुलिस के सतत प्रयासों से 150 खोये हुये मोबाइलों को वापस प्राप्त करने मे सफलता हांसिल की है। लोगों द्वारा सूचना दी गई थी की उनके मोबाइल अलग-अलग जगह पर अलग अलग समय अंतराल मे गुम/गिर गये हैं, पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुये एवं सायबर टीम की मदद लेते हुये राज्य के विभिन्न जिलों एवं अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान. बिहार महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा एवम् दिल्ली से खोए हुये मोबाइल वापस प्राप्त कर मोबाइल मालिकों को वापस मिल पाये हैं, जिनकी कीमत करीबन 28 लाख रुपये है। 

आमजन मे इस बात की खुशी है कि उनके खोये हुए मोबाइल भी मिल सकते हैं और पुलिस द्वारा खोए/गुम हुए मोबाइलों की बरामदी हेतु सतत प्रयास कीये जा रहे हैं । सायबर सेल शिवपुरी द्वारा वर्ष 2025 में अभी तक 250 मोबाइल फ़ोन बरामद कर लोगों को वापिस दिये गये। उक्त कार्यवाही मे मुख्य भूमिका सायबर सेल प्रभारी उनि धर्मेन्द्र सिंह जाट, सउनि अजय पाल, प्रआर. विकास सिंह चौहान, आर.आलोक व्यास, आर दामोदर परिहार, आर. मानवेन्द्र गुर्जर,आर. जलज रावत की सराहनीय भूमिका रही। 

No comments: