शिवपुरी-आयशर ट्रैक्टर्स शोरूम से किसान पुत्र शीतल शर्मा पटेल साहब ने ट्रैक्टर खरीदा जिसकी पूजा अर्चना भटनावर सरपंच संजय अवस्थी के द्वारा कराई गई, शोरूम संचालक वीरेन्द्र रघुवंशी ने संजय अवस्थी,शीतल शर्मा के हाथों में ट्रैक्टर की चाबी भेंट कर शुभकामनाएं दी। जब शोरूम से अनोखे अंदाज में अपने ग्राम घर ढोल नगाड़ों के साथ ट्रैक्टर लेकर जा रहे शीतल शर्मा पटेल साहब को देखकर शहर में लोगों द्वारा आकर्षण का केंद्र रहा। किसान पुत्र की तारीफ करते हुए लोग नजर आए। इस अवसर पर पत्रकार लालू शर्मा, दमोदर शर्मा,बबलेश शर्मा कूँढा जागीर, गजानंद उपाध्याय,कल्लू पंडित जी एवं मित्र के साथ परिजन भी उपस्थित थें जिन्होंने पटेल शीतल शर्मा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
शिवपुरी-आयशर ट्रैक्टर्स शोरूम से किसान पुत्र शीतल शर्मा पटेल साहब ने ट्रैक्टर खरीदा जिसकी पूजा अर्चना भटनावर सरपंच संजय अवस्थी के द्वारा कराई गई, शोरूम संचालक वीरेन्द्र रघुवंशी ने संजय अवस्थी,शीतल शर्मा के हाथों में ट्रैक्टर की चाबी भेंट कर शुभकामनाएं दी। जब शोरूम से अनोखे अंदाज में अपने ग्राम घर ढोल नगाड़ों के साथ ट्रैक्टर लेकर जा रहे शीतल शर्मा पटेल साहब को देखकर शहर में लोगों द्वारा आकर्षण का केंद्र रहा। किसान पुत्र की तारीफ करते हुए लोग नजर आए। इस अवसर पर पत्रकार लालू शर्मा, दमोदर शर्मा,बबलेश शर्मा कूँढा जागीर, गजानंद उपाध्याय,कल्लू पंडित जी एवं मित्र के साथ परिजन भी उपस्थित थें जिन्होंने पटेल शीतल शर्मा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

No comments:
Post a Comment