पुरूष नसबंदी पखवाडा अंतर्गत आयोजनशिवपुरी-लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा पुरूष नसबंदी पखवाडे के अंतर्गत प्रचार प्रसार हेतु पुरूष नसबंदी जागरूकता रथ प्रचार प्रसार हेतु जिले के ग्रामीण क्षैत्रों की ओर रवाना हो गया। जिसे सीएमएचओ शिवपुरी सहित स्वास्थ्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ ने शहरी क्षैत्र शिवपुरी की विभिन्न बस्तियों में जाकर परिवार कल्याण की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनीता पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर के मार्गदर्शन में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग शिवपुरी द्वारा राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों का पालन करते हुए 21 नवम्बर 2025 से 04 दिसम्बर 2025 तक पुरूष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन किया गया है। जिसके तहत विकासखंड तथा जिला स्तर पर पुरूष नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आशा कार्यकर्ता तथा स्वास्थ्य कर्मचारी गांव-गांव में जाकर परिवार नियोजन हेतु पुरूष नसबंदी एक स्थाई और सुरक्षित साधन है यह समझाईश दे रहे हैं। इसमें बिना चीरा या बिना टांका नसबंदी की जाती है। इससे पुरूष को पौरूष क्षमता या दैनिक जीवन के कार्य करने में कोई प्रभाव नही पडता है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्रीमती पाल ने बताया कि आज दिनांक 03 दिसम्बर 2025 को जिले में पुरूष नसबंदी को बढावा दिए जाने हेतु पुरूष नसबंदी जागरूकता रथ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ आशीष व्यास, आईपास संभागीय कोर्डिनेटर ज्ञानेन्द्र दुबे सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित थे। पुरूष नसबंदी जागरूकता रथ ने आज शहरी क्षैत्र शिवपुरी की बस्तियों में जाकर पुरूष नसबंदी सहित परिवार नियोजन हेतु स्वास्थ्य विभाग की योजनओं का प्रचार प्रसार किया।
मेघा पुरूष नसबंदी शिविर जिला चिकित्सालय में आज
पुरूष नसबंदी पखवाडे के अंतर्गत जिला स्तरीय मेघा शिविर का आयोजन दिनांक 04 दिसम्बर 2025 को जिला चिकित्सालय शिवपुरी में किया गया है। इस शिविर में पुरूष नसबंदी कराने वाले हितग्राही को शासन की ओर से 3000 रू प्रोत्साहन राशि प्रदाय की जाएगी तथा प्रेरक को 400 रूपए प्रदाय किए जाऐगें। शिविर में हितग्राहियों को लाने हेतु समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।
मेघा पुरूष नसबंदी शिविर जिला चिकित्सालय में आज
पुरूष नसबंदी पखवाडे के अंतर्गत जिला स्तरीय मेघा शिविर का आयोजन दिनांक 04 दिसम्बर 2025 को जिला चिकित्सालय शिवपुरी में किया गया है। इस शिविर में पुरूष नसबंदी कराने वाले हितग्राही को शासन की ओर से 3000 रू प्रोत्साहन राशि प्रदाय की जाएगी तथा प्रेरक को 400 रूपए प्रदाय किए जाऐगें। शिविर में हितग्राहियों को लाने हेतु समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।

No comments:
Post a Comment