विश्व एडस दिवस जागरूकता सप्ताह अंतर्गत हुआ आयोजनशिवपुरी-विश्व एड्स दिवस सप्ताह के अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी के छात्र-छात्राओं ने जाना कि एडस एक बीमारी है, यह कैसी फैलती है और जागरूकता ही इसका एक मात्र बचाव है। उसके उपरांत उन्होंने आयोजित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में बक्ताओं से अपने प्रश्नों से जबाव पूछे जिनके उत्तर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अस्तपाल शिवपुरी के सिविल सर्जन डॉ बीएल यादव ने दिए।
उल्लेखनीय है कि लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा एडस दिवस पर जागरूकता हेतु सप्ताह के रूप में आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन स्कूलों सहित स्वास्थ्य संस्थाओं में किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय ऋषिश्वर के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट विद्याालय क्रमांक 01 में छात्र-छात्राओं हेतु जागरूकता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिविल सर्जन सह् मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ. बी.एल. यादव द्वारा सर्व प्रथम मां सरस्वती को माल्यापर्ण एवं दीपप्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
डॉ.यादव द्वारा उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को एचआईवी एड्स होने के कारण, बचाव एवं लक्षणों के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं शिवपुरी जिले में फैल रहे स्मैक नशे एवं अन्य नशों के दुुषपरिणाम स्वरूप बड रहे एडस के बारे में जानकारी प्रदान करते हुुये सजग रहने की सलाह दी गई। इस अवसर पर यान रोग एवं गुप्त रोग काउन्सलर जिला चिकित्सालय राजकुमार माथुर द्वारा छात्र-छात्राओं को रोचक जानकारी दी गई तथा राहुल गुुप्ता डाटा मैनेजर ए.आर.टी सेन्टर द्वारा ए.आर.टी.सेन्टर की सुविधाओ के बारे मे जानकारी प्रदान की गई। उक्त कार्यक्रम के मंच का संचालन श्रीमती स्वाति बांझल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नीरज जाट सपूर्ण सुरक्षा मैनेजर द्वारा आईईसी वितरण की गई।
प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में छात्र-छात्रा हुए पुरूस्कृत
एडस जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट विधालय में आयोजित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में छात्र-छात्रओं से एचआईवी एड्स पर प्रश्नोतत्री प्रतियोगिता पूछी गई, जिसमें प्रथम पुरूस्कार कु.राधिका, द्वितीय पुरूस्कार सागर शर्मा एवं ततीय पुरूस्कार नितेश को प्राप्त हुआ, तीनो विजेताओं को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं अन्य छात्र छात्राये जिन्होने प्रतियोगिता में भाग लिया उन्हें भी सात्वनां पुरूस्कार वितरित किए गए।

No comments:
Post a Comment