दिव्यांग बच्चों ने दिखाया खेल और कला का दमशिवपुरी। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की पूर्व संध्या पर, शिवपुरी जिले के पोहरी विकासखंड में दिव्यांग बच्चों के लिए एक भव्य खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान करना था। कृष्णगंज विद्यालय प्रांगण, पोहरी में आयोजित इस कार्यक्रम में विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों के दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बीआरसीसी शिवचरण लाल जाटव द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर रामअवतार शर्मा (बीएसी), हेमन्त भार्गव (शिक्षक), सुनील तिवारी, दामोदर लक्षकार, पवन लक्षकार, अरविंद भार्गव, और उपेंद्र सिंह भदौरिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। यह आयोजन दिव्यांग बच्चों के समावेशन और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।
उत्साह से भरी रहीं प्रतियोगिताएं
बच्चों ने चित्रकला, मेहंदी, चेयर रेस, दौड़, चम्मच रेस, और गोला फेंक जैसी कई रोचक प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस दौरान बच्चों का उत्साह देखने लायक था और उन्होंने यह साबित किया कि शारीरिक बाधाएं उनकी प्रतिभा के आड़े नहीं आ सकतीं। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का चयन आगामी जिला स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता के लिए किया गया। बीआरसीसी शिवचरण लाल ने सभी विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरित कर उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।

No comments:
Post a Comment