---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, December 3, 2025

जीडीसीए एवं एसडीसीए के तत्वाधान में आयोजित हुई अण्डर 22 पुरूष वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता


गुना के 260 रनों के जवाब में शिवपुरी ने 7 विकेट पर 287 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर लीड लेकर जीत हासिल की

शिवपुरी-कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में जीडीसीए एवं एसडीसीए तत्वाधान में आयोजित अंदर 22 पुरुष वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मैच के दूसरे दिन शिवपुरी ने कल के स्कोर 38 रन पर एक विकेट से आगे बढ़ाया शिवपुरी के बल्लेबाज अभिषेक धाकड़ और रविंद्र ने परी को आगे बढ़ाया, रविंद्र जल्दी आउट हो गए और उसके बाद देव और अभिषेक ने पारी को संभाल और एक अच्छी साझेदारी की देव रावत ज्यादा देर संयम नहीं रख पाए और संक्षिप्त पारी खेलकर आउट हो गए, उनका स्थान लेने आए सारांश भट्ट ने अभिषेक के साथ परी को आगे बढ़ाया लेकिन जल्दी-जल्दी रन लेने के प्रयास में सारांश भट्ट रन आउट हो गए, इनके बाद स्पर्श भार्गव ने अभिषेक धाकड़ के साथ एक अच्छी साझेदारी निभाई, अभिषेक धाकड़ 69 रन बनाकर आउट हुए। 

इस प्रकार गुना के 260 रनों के जवाब में शिवपुरी ने 7 विकेट पर 287 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर लीड लेकर जीत हासिल की। आज के मैच में कोलारस नगर परिषद के अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे ने उपस्थित होकर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया। मैच समाप्ति के बाद एसडीसीए के अध्यक्ष संजय सांखला, कोषाध्यक्ष अरुण त्रिवेदी, वरिष्ठ क्रिकेटर और एसडीसीए के सदस्य गिरीश मिश्रा, छोटे खान, शिवपुरी टीम के कोच शमी खान, लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष हिम्मत सिंह द्वारा मैच के अंपायर शोएब खान और सचिन चौहान तथा सभी माचो में स्कोरिंग करने वाले संजय चौहान को सम्मानित किया और विजेता उपविजेता और उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान किए।

No comments: