सेल्समेन ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मालिक की दुकान से उड़ाए सोने के जेवर, मामला दर्जशिवपुरी- शहर के बीचों बीच टेकरी बाजार में सर्राफा का कारोबार करने वाले नबाब सर्राफा के कर्मचारी ने ही अपनी दुकान में सेंध लगाने का घृणित कार्य किया और अपने दोस्त के साथ मिलकर दुकान से करीब 60 हजार रूपये के गहने चोरी कर फरार हो गया। मामले की जानकारी जब दुकान संचालक को लगी तो उन्होंने सीसीटीव्ही के फुटेज निकाले और मामले सही पाया जिस पर तत्काल थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने इस मामले में दुकान के एक कर्मचारी व उसके साथी के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार नबाब सर्राफा दुकान संचाल विपिन जैन (सिंकी) सांखला ने थाना कोतवाली में की शिकायत में बताया कि उनकी दुकान नबाब सर्राफा पर काम करने वाला कर्मचारी कपिल धाकड़ निवासी सतनवाडा पिछले कुछ समय से सेल्समेन के रूप में कार्यरत था। बीती बुधवार दोपहर करीब 2 बजे कपिल ने अपने दोस्त लक्ष्मण कुशवाह को दुकान पर बुलाया और बताया कि वह सोने के जेवर खरीदना चाहता है। सेल्समेन कपिल ने उसे काउण्टर पर रखे बॉक्स से सोने की चैन व अंगूठी दिखाना शुरू किया। इस दौरान दुकान में भीड़ अधिक होने के चलते विपिन जैन (सिंकी) सांखला अपने अन्य ग्राहकों के काम में व्यस्त हो गए। इसी बीच लक्ष्मण कुशवाह दुकान से निकल गया और बाद में कपिल धाकड़ भी चला गया।
जब दुकान संचालक में गहने देखे तो पाया कि उसमें से करीब 60 हजार रूपये कीमत के गहने गायब है जिसे लेकर उन्होंने तत्काल सीसीटीव्ही कैमरे के फु टेज तलाशे जिसमें पाया कि दुकान का कर्मचारी कपिल धाकड़ और उसके साथी लक्ष्मण कुशवाह के द्वारा सांठगांठ कर ज्वैलरी को चुराया गया। अपनी दुकान में इस चोरी की वारदात को लेकर फरियादी विपिन जैन (सिंकी) सांखला की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 306 व 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर चोरी गए सोने के आभूषण बरामद किए जाए, वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोनों आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:
Post a Comment