शिवपुरी- शहर में श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन छत्री मन्दिर जी शिवपुरी में अकाझिरी वाले कैलाशचंद,हिर्देश कुमार, रूपेश कुमार, निखिल जैन, चंचल जैन (जैन बिल्डिंग मटेरियल वालों ) के द्वारा श्री सिद्धचक्र मण्डल विधान का मंगल आयोजन किया गया। जिसका भव्य शुभारंभ में 29 अक्टूबर को विशाल मंगल कलश घटयात्रा का आयोजन किया गया और 2 नवम्बर को संपूर्ण भारत में प्रथम बार विशाल जैन पथ संचलन और रात्रि में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें शिवपुरी की सकल जैन समाज एवं समस्त संगठनों ने महती भूमिका निभाई। 3 तारीख को नेमि कुमार की ऐतिहासिक बारात निकाली गई एवं विधान के समापन पर 6 नवंबर को शिवपुरी शहर भव्य रथयात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महेन्द्र जैन भैयन ने बताया कि श्री सिद्धचक्र माहामंडल विधान के आयोजन में गुना, अशोकनगर, शाडौरा, रन्नौद, अकझिरी, पोहरी, खनियाँधाना आदि अनेक स्थानों से साधर्मीजन पधारे जिन्होंने पूरे समय उपिस्थित रहकर धर्मलाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन पर आयोजक परिवार की ओर से कवि कैलाश चंद जैन ने जहाँ सकल जैन समाज, समस्त संगठनों के साथ साथ प्रचार प्रसार में सहयोग करने पर शिवपुरी के सभी पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया। वहीं सकल जैन समाज शिवपुरी एवं अकाझिरी की जैन समाज ने आयोजक कैलाश चंद जैन,हिर्देश कुमार,रूपेश कुमार,निखिल जैन,चंचल जैन सहित समस्त एन एस परिवार का सम्मान किया।
शिवपुरी- शहर में श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन छत्री मन्दिर जी शिवपुरी में अकाझिरी वाले कैलाशचंद,हिर्देश कुमार, रूपेश कुमार, निखिल जैन, चंचल जैन (जैन बिल्डिंग मटेरियल वालों ) के द्वारा श्री सिद्धचक्र मण्डल विधान का मंगल आयोजन किया गया। जिसका भव्य शुभारंभ में 29 अक्टूबर को विशाल मंगल कलश घटयात्रा का आयोजन किया गया और 2 नवम्बर को संपूर्ण भारत में प्रथम बार विशाल जैन पथ संचलन और रात्रि में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें शिवपुरी की सकल जैन समाज एवं समस्त संगठनों ने महती भूमिका निभाई। 3 तारीख को नेमि कुमार की ऐतिहासिक बारात निकाली गई एवं विधान के समापन पर 6 नवंबर को शिवपुरी शहर भव्य रथयात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महेन्द्र जैन भैयन ने बताया कि श्री सिद्धचक्र माहामंडल विधान के आयोजन में गुना, अशोकनगर, शाडौरा, रन्नौद, अकझिरी, पोहरी, खनियाँधाना आदि अनेक स्थानों से साधर्मीजन पधारे जिन्होंने पूरे समय उपिस्थित रहकर धर्मलाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन पर आयोजक परिवार की ओर से कवि कैलाश चंद जैन ने जहाँ सकल जैन समाज, समस्त संगठनों के साथ साथ प्रचार प्रसार में सहयोग करने पर शिवपुरी के सभी पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया। वहीं सकल जैन समाज शिवपुरी एवं अकाझिरी की जैन समाज ने आयोजक कैलाश चंद जैन,हिर्देश कुमार,रूपेश कुमार,निखिल जैन,चंचल जैन सहित समस्त एन एस परिवार का सम्मान किया।

No comments:
Post a Comment