---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, November 7, 2025

अवैध रेत परिवहन को लेकर मंदिर महंत के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर वन विभाग ने सौंपा एसपी को ज्ञापन



रेंजर के पिता पर एफआईआर दर्ज होने से रोष, महंत पर प्रकरण दर्ज करने की मांग

शिवपुरी- बीती 03 नवम्बर की सुबह 08:25 बजे एक डम्पर द्वारा परिवहन करते हुये डम्पर को वन अमले द्वारा जप्त करते हुये नियमानुसार कार्यवाही की गई थी। जप्त की गई रेत को झिरना मंदिर के महंत कृष्णदास ने जबरन अपने मंदिर परिसर में खाली कराई गई थी एवं वन स्टाफ ने मौके पर वीडियों भी लिये गये थे, जिसमें वन अमले द्वारा महंत कृष्णदास के साथ कोई अभद्रता नहीं की गई। चूंकि बाबा कृष्णदास एवं डम्पर मालिक अमन पवैया आपराधिक पृषभूमि थे, अमन पवैया पर पूर्व में वन अपराध प्रकरण दर्ज हुये है एवं बाबा कृष्णदास उर्फ कम्मा गुर्जर निवासी गांगुली हाल झिरना मंदिर पूर्व में आई.पी.सी. की धारा 302 के तहत जेल में भी रह चुके है। 

बाबा उर्फ कृष्णदास रेत का परिवहन करने वालों को बढाबा एवं संरक्षण देते है, मौका पडऩे पर अपने कैम्पस में रेत को खाली करा लेते हैं। पूर्व में खैर लकडी कटाई में एक ट्रक जप्त किया गया था। उसमें भी बाबा की संलिप्तता पाई गई थी। इस मामले को लेकर वन विभाग के द्वारा 06 नवम्बर को उक्त प्रकरण में कृष्णदास उर्फ कम्मा गुर्जर हाल निवासी झिरना मंदिर ने डम्पर घुडाने के उद्देश्य से विभिन्न राजनैतिक व्यक्तियों एवं बाहरी तत्वों के माध्यम से वन अमले पर अनुचित दवाव डलवाया व आस-पास के लोगों को एकत्रित कर पुलिस थाना सतनवाडा का घेराव किया गया। तथा अनुचित मांगे मंगवाने हेतु सड़क जाम कराया तथा सतनवाडा रेंज ऑफीसर व अन्य स्टाफ को निलंबन कराने, स्थानांतरण कराने के उद्देश्य से सड़क पर जाम लगवाया गया एवं रेंजर सिकरवार के पिता सुरेश ङ्क्षसह सिकरवार पर झूठी एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई। 

इस घटना से वन विभाग में रोष की स्थिति निर्मित है और मप्र वन कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष पं.पुरूषोत्तम शर्मा सहित मप्र राज्य कर्मचारी संघ ने इस मामले में झिरना मंदिर महंत के विरूद्ध शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की एफआईआर दर्ज करने एवं रेंजर के पिता पर दर्ज एफआईआर को निरस्त करने संबंधी एसपी को ज्ञापन सौंपा गया।

मंदिर की आड़ में माधव टाईगर रिजर्व के एन. 98 कक्ष में महंत द्वारा निजी उपयोग
वन विभाग के द्वारा एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि बीती 06 नवम्बर को झिरना मंदिर पर हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए एक वन विभाग के विरूद्ध लोगों को धार्मिक भावना के आधार पर लोगों को भड़काया गया एवं वन विभाग पर जनता का दवाव बनाकर अवैध निर्माण एवं अवैध अतिक्रमण के प्रयास को बल दिया जा रहा है। मंदिर की आड़ में महंत द्वारा माधव टाईगर रिजर्व के एन. 98 कक्ष में महंत द्वारा अपनी निजी उपयोग के लिये मंदिर से अलग स्थान पर निर्माण का प्रयास किया जा रहा है। कृष्णदास उर्फ कम्मा गुर्जर के भाई द्वारा तकरीबन 100 से अधिक भैंसो को मंदिर के नाम पर रखा गया है, जिनको चराने के लिये यह अवैध रूप से संरक्षित वन क्षेत्र की भूमि में ले जाने का प्रयास करता रहता है। मंदिर के नाम पर वन अमले द्वारा रोके जाने पर धार्मिक रंग देने का प्रयास किया जाता है। जो कि मंदिर की आड में निजी आय के स्त्रोत तैयार किये जा रहे है।

ज्ञापन में यह रखी प्रमुख मांग
इसके साथ ही मांग की कि वन सीमा क्षेत्र में बाहरी हस्तक्षेप पर नियंत्रण हेतु प्रशासनिक निर्देश जारी किए जावे, संबंधित महंत कृष्णदास उर्फ कम्मा गुर्जर के विरूद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की जावे, वन अमले की सुरक्षा एवं स्वतंत्र कार्य निष्पादन हेतु स्पष्ट आदेश पारित किये जावे व दर्ज की गई झूठी एफआईआर को निरस्त कर बाबा कृष्णदास के विरूद्ध शासकीय कार्य में बाधा की एफआईआर दर्ज की जावे। इन सभी मांगों को लेकर यह ज्ञापन विभागीय कार्यों की निष्पक्षता एवं सुरक्षा के हित में प्रस्तुत किया गया।

No comments: