---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, August 20, 2025

यातायात विभाग ने अतिक्रमण विरोधी मुहिम, शहर के प्रमुख स्थलों से हटाए अतिक्रमण



ट्रैफिक सुधार की अभिनव पहल के प्रयासों को लेकर 40 ठेलेवालों को हटाया, हुआ विरोध, कोर्ट रोड वन-वे की तैयारी

शिवपुरी- जिला मुख्यालय पर लगातार बिगड़ती यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के उद्देश्य से कलेक्टर रविन्द्र चौधरी व पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में यातायात प्रभारी रणवीर यादव, नपा अमला व प्रशासनिक टीम के द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाते हुए शहर के प्रमुख स्थानों से अतिक्रमण को हटाया गया जिसमें 40 लाख से अधिक हाथ ठेलों को हटाया गया तो वहीं कई संचालकों के द्वारा विरोध भी किया गया लेकिन इसके इतर यातायात विभाग ने यातायात सुधार को लेकर अतिक्रमण मुहिम को चलायमान बनाए रखा, साथ ही कोर्ट रोड़ को वन-वे करने की तैयारी भी की।

बताना होगा कि शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने बड़ा कदम उठाया है। इस बैठक में कलेक्टर ने अतिक्रमण हटाने, सड़कों के चौड़ीकरण और कोर्ट रोड को वन-वे बनाने जैसे अहम फैसले लिए गए। इन फैसलों के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण विरोधी मुहिम बुधवार को शुरू की और रोटरी चौराहा से 40 से ज्यादा हाथ ठेले और गुमठियां हटवा दीं, साथ ही ठेले-स्टॉल वालों को चौराहे से 100 फीट अंदर शिफ्ट किया गया। इस मुहिम में नगर पालिका, यातायात पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा यह कार्यवाही की गई। इस दौरान करीब 30-40 हाथ ठेले व गुमठियां हटाई गईं। 

नपा के अतिक्रमण प्रभारी अशोक खरे ने बताया कि ठेले-स्टॉल वालों को चौराहे से 100 फीट अंदर शिफ्ट किया गया है और रोटरी चौराहा चाय वाले के पास की पार्किंग को भी व्यवस्थित किया गया है। इस दौरान प्रशासन की इस अतिक्रमण विरोधी मुहिम का विरोध भी किया गया जिसमें रोटरी चौराहा पर हाथ ठेला और गुमटी लगाकर रोजगार करने वाले लोगों का कहना है कि इस कार्यवाही के चलते हम बेरोजगार हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की कार्यवाही दोहरी रही, कुछ लोगों को हटाया गया तो कुछ को छोड़ दिया गया। विरोध कर रहे लोगों ने यह भी कहा कि कार्यवाही से पहले प्रशासन की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई थी।

यातायात प्रभारी ने कहा कोर्ट रोड़ को वन-वे बनाऐंगें
अतिक्रमण विरोधी मुहिम में शामिल यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि शहर का प्रमुख कोर्ट रोड पर अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है, इसे नियंत्रित करने के लिए कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने बैठक में निर्देश दिए हैं। इसके तहत जल्द ही कोर्ट रोड को वन-वे किया जाएगा। इसके पहले नगर पालिका और यातायात पुलिस पहले ठंडी सड़क से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेंगे, उसके बाद एक-दो दिन में कोर्ट रोड को वन-वे कर दिया जाएगा। नए प्रावधान के अनुसार माधव चौक से कोर्ट रोड अस्पताल चौराहा जाने वाले वाहनों को ठंडी सड़क से होकर जाना होगा, जबकि अस्पताल चौराहा से आने वाले वाहन सीधे माधव चौक की ओर जा सकेंगे।

No comments: