जिला शिवपुरी में लघु उद्योग भारती की इकाई गठित, भूपेन्द्र सिंह रावत पड़ौरा बने अध्यक्ष, महामंत्री रविन्द्र शिवहरे
शिवपुरी-मप्र ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश भर में लघु उद्योग भारती के माध्यम से छोटे, लघु और सूक्ष्म उद्योगो को संरक्षण प्रदान करते हुए बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है, तत्कालीन अटल बिहारी सरकार के समय 1994 में जब उद्योगों के लेकर चर्चा हुई तब लघु उद्योग भारती का उदय हुआ और इसमें मध्यम, सुक्ष्म और लघु उद्योग को जोड़ा गया ताकि इसे बढ़ावा देने को लेकर कार्य किया जाए, इसके साथ ही 2006 में संगठन बना और दिल्ली में लघु उद्योग मंत्रालय का गठन हुआ, तत्समय अटल बिहारी सरकार ने ही यह कदम बढ़ाया और आज देश के हर प्रदेश में यह संगठन कार्यरत है, पूरे देश भर में 80 हजार इकाई है, तहसील स्तर से लेकर जिले, संभाग ओर प्रदेश सहित देश भर लघु उद्योग भारती मौजूद है,
इसके साथ अब शिवपुरी जिले में लघु उद्योग भारती संगठन का निर्माण किया गया है और आने वाली 23-24 को भोपाल में आयोजित वृहद कार्यक्रम में शामिल होकर सभी इस संगठन को जाने और इससे जुड़कर अपने व्यापार, कारोबार को बढ़ाने में सफलता व मार्गदर्शन प्राप्त करें। लघु उद्योग भारती के बारे में यह महत्वपूर्ण जानकारी अपने सारगर्भित उद्बोधनके माध्यम से मुख्य वक्ता सोबरन ङ्क्षसह तोमर ने स्थानीय होटल मातोश्री में आयोजित लघु उद्योग भारती की नवगठित कार्यकारिणी के अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर संगठन के प्रांतीय संयुक्त मंत्री श्री चौहान विशेष रूप से मौजूद रहे साथ ही मंचासीन अतिथियों में उद्योग व्यापार से जुड़े रमेशचंद अग्रवाल, एड. विष्णु गोयल, भरत अग्रवाल (नारियल वाले), रविन्द्र शिवहरे, दिनेश वर्मा मौजूद रहे।
लघु उद्योग भारती संगठन के भूपेन्द्र सिंह रावत पड़ौरा वाले बने जिलाध्यक्ष, रविन्द्र शिवहरे महामंत्री
जिला मुख्यालय पर उद्योग व्यापार को बढ़ावा देने के लिए लघु उद्योग भारती जिला इकाई शिवपुरी संगठन का निर्माण् कार्यक्रम में मौजूद मुख्य वक्ता सोबरन सिंह तोमर के समक्ष किया गया जिसमें संयुक्त महामंत्री श्री चौधन के द्वारा लघु उद्योग भारती कार्यकारणी की घोषणा गई जिसमें लघु उद्योग भारती इकाई शिवपुरी के संरक्षक रमेशचंद अग्रवाल, भरत अग्रवाल नारियल वाले, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत, जिला उपाध्यक्ष राकेश जैन अमोल, जिला महामंत्री रविंद्र शिवहरे, संयुक्त महामंत्री नितिन चौकसे, कोषाध्यक्ष दिनेश वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य संजीव सिंघल, सुश्री संसकृति जैन का मनोनयन किया गया। इसके साथ ही संगठन के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह रावत के द्वारा आश्वस्त किया गया है कि वह इस महती जिम्मेदारी के प्रति आभार व्यक्त करते है और विश्वास दिलाते है कि अंचल शिवपुरी में लघु उद्योगो को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जाएगा और शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी का विभिन्न ब्लॉकों पर गठन किया जाएगा। इस अवसर पर सभी मनोनीत पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर रावत समाज अध्यक्ष यशपाल सिंह रावत, मनोज जैन, आर डी झा, अमित गुप्ता, दिनेश वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
वक्ताओं ने रखे अपने विचार
इस अवसर पर उद्योगपति विष्णु गोयल ने कहा कि लघु उद्योग भारती संस्था अटल बिहारी के समय से है, यह गैर राजनीतिक संगठन है जो पूरे प्रदेश में फैली हुई है, सदस्य बनकर जुड़े। भरत अग्रवाल (नारियल वाले) ने कहा कि लघु उद्योग भारती के माध्यम से छोटे छोटे व्यापारियों को समझे उनकी समस्याओं का निराकरण हो। जैकेट उद्योगपति रमेशचंद अग्रवाल ने कहा कि मेरा जैकेट उद्योग से 40 वर्षों का अनुभव रहा है और जैकेट के उद्योग को बढ़ावा मिला, आज माल् एक्सपोर्ट करने की समस्या है, इसके लिए मार्गदर्शन जरूरी है, कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिला है, भारत में ही सप्लाई है इसे विदेशों तक पहुंचाया जाए, ऐसे प्रयास हो। रविन्द्र शिवहरे ने कहा कि व्यापार हित में संस्था के कार्यों का होकर अब संगठन चलायमान होगा, प्रदेश ओर जिले पर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कार्य होंगे। इस दौरान राकेश जैन अमोल ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि लघु उद्योग भारती का नाम सुनकर प्रभावित हुए और व्यापारियों के लिए एक मंच मिला है, सरकार का भी हस्तापेक्ष होने से सहयोग मिलेगा, आज पुष्प के रूप में संस्था स्थापित हो रही है, हमारी पीड़ा है कि आज के दौर में नव युवकों के पालयन को रोकने के लिए कोई योजना बनाया जाना जरूरी है, भविष्य में व्यापार आगे बढऩे को लेकर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और उद्योगों की स्थापना पर मार्गदर्शन देने का कार्यक्रम बनाया जाए।
No comments:
Post a Comment