---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, August 31, 2025

कोतवाली पुलिस द्वारा कॉम्बिंग गश्त के दौरान पकड़े 9 अस्थाई वारंटी


शिवपुरी-
पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश पर चलाये जा रहे कॉम्बिंग गश्त की मॉनिटरिंग करते हुये पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड व्दारा जिला के समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है। जिस पर कार्यवाही कतरे हुए 29-30 अगस्त की रात्रि को कॉम्बिंग गश्त के दौरान स्थाई वारंटियों की धरपकड़ को लेकर थाना कोतवाली प्रभारी टीआई कृपाल सिंह राठौड़ व्दारा पुलिस पार्टियाँ बनायी गयी, टीम व्दारा कॉम्बिंग गश्त के दौरान 09 स्थाई वारंटियो को पकडऩे में सफलता हासिल की जिसमें प्र.क्र. 479/18 मे श्याम सुन्दर पुत्र पहलूराम चंदेल निवासी फतेहपुर, प्र.क्र. 551/21 में पंचम परिहार पुत्र बाबू लाल परिहार उम्र 45 साल निवासी लालमाटी मनियर, प्र.क्र. 1159/22 में संजय पुत्र रामसिह धाकड़ निवासी करोदी कालोनी, प्र.क्र.1053/20 मे रवि कुशवाह पुत्र कमर लाल निवासी पार्क के पास मनियर, प्र.क्र. 63/24 में देवेन्द्र जाटव पुत्र चरनदास जाटव उम्र 30 साल निवासी 31 नं. कोठी के पास फतेहपुर, प्र.क्र. 728/23 में आकाश पुत्र रामजीलाल बाल्मीक निवासी लालमाटी, प्र.क्र. 515/25 मे गोपाल पुत्र सीताराम सोनी निवासी शक्तीपुरम कालोनी खुडा, प्र.क्र. 1003/22 में विनोद पुत्र रणवीर यादव, प्र.क्र. 1003/22 मे स्थाई वारंटी रणवीर यादव निवासीगण कलेक्ट्रेट कोठी के स्थाई वारंट तामील कराये गये। कोतवाली पुलिस व्दारा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। इस कार्यवाही में थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि. सुमित शर्मा, प्र.आर. महेन्द्र सिह मय, आर. बृजेन्द्र रावत, आर. भरतमिलन, आर. जितेन्द्र, आर. मुकेश वर्मा, सैनिक भरत मिलन की विशेष भूमिका रही। 

No comments: