---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, August 29, 2025

बाघ एवं अन्य वन्यजीव के अवैध शिकार में शामिल अंतर्राज्जीय गिरोह का मुख्य शिकारी आरोपी किया गिरफ्तार


स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स शिवपुरी व वनमंडल शिवपुरी के संयुक्त दल द्वारा की गई कार्यवाही

शिवपुरी- बाघ एवं वन्य जीवन के अवैध शिकार करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का मुख्य आरोपी सामान्य वन मण्डल के द्वारा मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। यह कार्यवाही वन मण्डल अधिकारी सुधांशु यादव के निर्देशन व उपवन मंडल अधिकारी करैरा आदित्य शांडिल्य के मार्गदर्शन व वन परिक्षेत्राधिकारी कोलारस गोपाल सिंह जाटव के नेतृत्व एवं अन्य वन अमले द्वारा फरार टाइगर पोंचिग के आरोपी व्रजमोहन मोंगिया को गिरफ्तार कर मौके पर एसटीएसएफ भी पहुंची और सुर्पद किया गया और इस प्रकरण में अनुसंधान भी एसटीएसएफ द्वारा किया जा रहा है।

बताना होगा कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) मध्यप्रदेश से मिले निर्देश पर स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स मध्यप्रदेश के द्वारा आसूचना तंत्र विकसित कर इसकी क्षेत्रीय इकाई भोपाल, शिवपुरी एवं वनमंडल श्योपुर के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर सवाई माधौपुर-श्योपुर-कराहल मार्ग पर घेराबंदी कर अलग-अलग स्थान से बीती 4 जून को 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 225 नग वन्यजीव के अवयव (हड्डिया) जप्त कर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 237/18 दिनांक 04.06.25 एवं 237/19 दर्ज किया गया था। जहां माननीय विशेष न्यायालय शिवपुरी में गिरफ्तार आरोपियों को पेश कर फॉरेस्ट रिमांड लेकर गहन पूछताछ की गई। प्रकरण में नवीन वैज्ञानिक तकनीक की सहायता से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये। एसटीएसएफ द्वारा अग्रिम कार्यवाही करते हुये प्रकरण क्रमांक 237/18 द्वारा 4 जून को इस गिरोह के 03 अन्य सदस्यों को शिवपुरी एवं श्योपुर जिले से गिरफ्तार किया गया। इस तरह उक्त प्रकरण में अब तक सभी कुल 7 आरोपियों की गिरफ्तार हो चुकी है।

यह पकड़े गए आरोपी
बाघ एवं वन्य जीवन के अवैध शिकार करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह में अब तक पकड़े गए आरोपियों में दौजी भील पिता शंकर भील दौसा राजस्थान, सुनीता भील पत्नी दौजी (महिला) दौसा राजस्थान, बनीराम मोंगिया पिता सौजी मोंगिया नरवर शिवपुरी, नरेश उर्फ कल्लू पिता हरज्ञान मोंगिया कोलारस शिवपुरी, राजाराम मोंगिया निवासी जिला टोक राजस्थान, सौजीराम मोंगिया पिता जमुना मोंगिया निवासी नरवर जिला शिवपुरी एवं आरोपी बृजमोहन मोगिया पिता नन्दकिशोर निवासी पोहरी जिला शिवपुरी शामिल है।

खैरोना बस स्टैण्डसे पकड़ा गया मुख्य आरोपी
इस प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही करते हुये शुक्रवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार ग्राम खरई खैरोना बस स्टेण्ड शिवपुरी से स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स शिवपुरी व वनमंडल शिवपुरी के संयुक्त दल द्वारा प्रकरण में शामिल मुख्य शिकारी 7 वां आरोपी बृजमोहन मोंगिया पिता नन्दकिशोर निवासी पोहरी जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को माननीय विशेष न्यायालय शिवपुरी के समक्ष पेश किया जाकर फॉरेस्ट रिमांड पर लेकर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। प्रकरण में विवेचना जारी है।

No comments: