---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, August 31, 2025

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन की शांति नगर में आयोजित हुई बैठक


समाज संरचना में ब्राह्मण की भूमिका महत्वपूर्ण : शर्मा

शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन जिला ईकाई शिवपुरी की साप्ताहिक बैठक रविवार को वार्ड क्रमांक 38 में पंडित बंटी शर्मा के निज निवास शांति नगर पर आयोजित हुई। उसमें सबसे पहले भगवान परशुराम के चित्र पर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित राम प्रकाश शर्मा व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला संयोजक पंडित कुंज बिहारी पाराशर ने संयुक्त  रूप से माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया। महामंत्री एवं योग आचार्य कैलाश नारायण मुदगलने स्वागत भाषण दिया, इसके बाद संयुक्त रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया।

        मुख्य अतिथि पंडित राम प्रकाश शर्मा करसैना वालों ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज संरचना में ब्राह्मण की भूमिका महत्वपूर्ण है। भारत में विना ब्राह्मण के समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती,  ब्राह्मण जाति नहीं बल्कि संस्कार है इसी संस्कार पर सनातन धर्म मर्यादित है और धर्म पर सभी समाज आधारित है। जिला महामंत्री पंडित कैलाश नारायण भार्गव ने कहा कि समाज भी एक जुटता की रक्षा कर सकती है। संस्कारों के अभाव में आज ब्राह्मण की स्थिति गिरती जा रही है, इसके लिए हमें संस्कारयुक्त, कर्तव्य पथ पर आगे आना होगा। संयुक्त मंत्री पंडित गजानन शर्मा ने कहा कि यह मेरा संगठन है यह तेरा संगठन है की बातें छोटे बुद्धि वाले  लोग करते है उदार ह्रदय में बालों के लिए सारा समाज ही अपना परिवार होता है। बैठक में मुख्य रूप सुनील नायक डॉक्टर सी.पी. उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन पंडित प्रभु दयाल चतुर्वेदी ने किया। अंत में कोषाध्यक्ष पंडित सुरेंद्र पाठक ने आभार व्यक्त किया।

No comments: