घर से बुजुर्ग सुंदरकांड में शामिल हो इसके लिए प्रारंभ की नि:शुल्क ई-रिक्शा सेवाशिवपुरी- समासजसेवा के साथ-साथ जनसेवा के कार्यों के लिए समर्पित सेवाभावी संगठन अखिल भारतीय जानकी सेना के द्वारा जनसेवा में अनूठी पहल की गई है जिसके तहत घर से बुजुर्गजन जो विश्व शांति हेतु आयोजित प्रति शनिवार के सुंदरकाण्ड पाठ में शामिल होना चाहते है उनके लिए नि:शुल्क ई-रिक्शा सेवा प्रारंभ की गई है। ऐसे में सुंदरकांड पाठ आयोजन में भागीदारी करने और शारीरिक अशक्तता होने के चलते एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में सक्षम नहीं रहते हो, ऐसे लोगों की मदद के लिए जानकी सेना संगठन आगे आया है, और उसने नई पहल करते हुए एक ई रिक्शा, की शुरुआत की है जो जरूरतमंदों के लिए आने जाने में मददगार साबित होगी।
जानकारी देते हुए अभा जानकी सेना संगठन के महासचिव नरेशप्रताप सिंह (बॉबीराजा) ने बताया है कि अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत के द्वारा एक पहल जनहित में की गई है जिसमें विश्व शांति हेतु प्रति शनिवार को आयोजित होने वाले संगीतमय सुंदरकाण्ड में शामिल होने की अपेक्षा रखने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए नि:शुल्क ई-रिक्शा परिवहन सेवा प्रारंभ कीगई है जिसके चलते अब आयोजन में आने वाले बुजुर्गों और माता-बहनों के लिए यह सुविधा संगठन के वरिष्ठ संरक्षक प्रकाश सिंह रावत के द्वारा गणेश महोत्सव के अवसर पर जानकी सेना को समर्पित करते हुए नवीन ई रिक्शा प्रदान किया गया, जिसका संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत और नगर अध्यक्ष नीरज अग्रवाल द्वारा सदस्यों की उपस्थिति में पूजन कर शुभारंभ किया गया। अब इस वाहन से प्रति शनिवार सुंदरकांड में आने वाले बुजुर्गों और माता बहनों को नि:शुल्क उनके आवास तक पहुंचाया जाएगा और शनिवार के अतिरिक्त दिनों में असहाय बुजुर्ग जनों के लिए नि:शुल्क यातायात सेवा दी जाएगी। इस कदम को बुजुर्गों ने सराहा है।
No comments:
Post a Comment