---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, August 26, 2025

राधा रानी सेवा समिति के द्वारा 31 अगस्त को भव्यता से मनाई जाएगी राधा अष्टमी




शिवपुरी-
राधा रानी सेवा समिति के तत्वाधान में श्रीजी राधा रानी बरसाने वाली का प्राकट्य दिवस भव्य रूप से समिति सदस्यों द्वारा 31 अगस्त रविवार को माधव चौक शिवपुरी टॉकीज पर मनाई जाएगी,इसमें अखंड भंडारा,राधे नाम धुन,लाइटिंग,आतिशबाजी,रास मंडल के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकियां का आयोजन किया जाएगा। राधा रानी महोत्सव हेतु स्थानीय जल मंदिर में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम राधा कृष्ण के छायाचित्र पर विशन सोनी, संजय शर्मा, कामता प्रसाद गर्ग, सुरेंद्र कुमार गोयल (पप्पू)श्रीमति साधना गुप्ता, श्री मति साधना शर्मा,श्रीमती लीलावती संखवार द्वारा चंदन -तिलक लगा माल्यार्पण पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्रीजी बरसाने वाली राधा रानी लाडली जू का प्राकट्य दिवस राधा अष्टमी भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन मनाई जाती है। इस अवसर पर राधा रानी सेवा समिति सदस्यों द्वारा अखंड भंडारा प्रसादी वितरण,आकर्षक साजसज्जा ,रास मंडल के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रासलीला,झांकियां प्रस्तुत कर आतिशबाजी, महा आरती की जाएगी।

समिति सदस्य दिलीप गुप्ता, सतेंद्र श्रीवास्तव द्वारा उद्बोधन में बताया राधा अष्टमी के दिन राधा रानी की उपासना करने से व्यक्ति को सुख समृद्धि और ऐश्वर्य प्राप्त होता है। बैठक में मुख्य रूप से राजेंद्र दुबे, बाईसराम धाकड़ (पार्षद), तनूजा गर्ग, रानी पाल, दिव्या पाराशर, हेमंत गुप्ता, राधा वल्लभ प्रधान, गोपाल दास गुप्ता (कुंवरपुर वाले), कृष्ण गोपाल गुप्ता, सुश्री मनिका शर्मा, राजकुमार शर्मा (राजू), लालू शर्मा (पत्रकार), दयाकिशन शर्मा, घनश्याम शर्मा, किशन लाल नागपाल, रमेश सेठी, लक्की अग्रवाल, सौरभ सेंगर, दिलीप सिंह राजावत, यशपाल दांगी, रोहित मिश्रा, रामेश्वर सिंघल, सोनू अग्रवाल (मिर्ची), धर्मेंद्र राठौर (एलआईसी), मनोज गुप्ता, संजू वैश्य, मनोज शर्मा, पवन तिवारी, सूर्यकांत दुबे, भानु वशिष्ठ, रामसेवक गौड़, श्याम गौड, दीपक गर्ग, अतुल गुप्ता, गिर्राज गुप्ता, देवेंद्र अग्रवाल(भूरा) प्रमोद गोयल, सुरेश कुशवाहा, राम प्रकाश सिसोदिया, महेंद्र सोनी, विनोद गोविल, सौरव गुप्ता, उमेश श्रीवास्तव, राजकुमार दांगी, संजय रावत, कान्हा कुशयारा, शिवा कुशयारा, संतोष भार्गव, शीतल प्रकाश जैन, अनिल अग्रवाल, नितिन भार्गव, सुजीत वर्मा, ओम प्रकाश धाकड़ आदित्य गुप्ता, मुकेश गोयल, हिरदेश समरानिया, जुगल गुप्ता, गिरीश सोनी, विनोद गोविल, अमन शर्मा, सूर्यकुमार मंगल, सोनू जैन, रोहित प्रधान, हिमांशु शर्मा, विनोद राठौर, संजय गुप्ता, पवन शर्मा, गोलू सोनी, जितेंद्र धाकड़, कृष्ण बिहारी तोमर, संग्राम राठौर, अमन शर्मा, सेवाराम राठौर, विनोद अग्रवाल, पवन जैन (कृष्णा गेस्ट हाउस), राहुल गोयल, विशाल गुप्ता (छर्च वाले), नितिन गुप्ता (भोले), दिव्यांश वर्मा, मनीष गोयल, गौरव गुप्ता आदि उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित सदस्यों का आभार राजकुमार शर्मा(राजू) द्वारा किया गया।

No comments: