शिवपुरी-सी.बी.एस. ई. स्कूल गेम्स बालक एवं बालिका वर्ग में हैप्पी डेज स्कूल के खिलाडिय़ों ने भाग लिया एवं 9 मैडल जीते, जिसमें बालिका वर्ग में ज्योति राठौर ने 800 मी. एवं 1500मी. दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया और पूर्वा गुर्जर ने 400 मी. दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में बालक वर्ग में शुभम दांगी ने 400 मी. दौड़ में प्रथम स्थान एवं 800 मी. दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया, साथ ही 4&400 मी. रिले टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया रिले टीम में शुभम दांगी, अंशुमन राजपूत, यथार्थ दूबे एवं शौर्य भगत ने भाग लिया, और ज्योति राठौर को सर्वश्रेष्ठ एथलीट का अवार्ड मिला। इस प्रतियोगिता में ज्योति राठौर, पूर्वा गुर्जर एवं शुभम दांगी का चयन राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता वाराणसी के लिए हुआ है। पदक विजेता खिलाडिय़ों को स्कूल संचालिका श्रीमती गीता दिवान, प्राचार्य अंजू शर्मा एवं एथलेटिक्स कोच मृदुल शर्मा, मनोज मिलती, गिर्राज शर्मा, शाहीन बी, मनीष राठौर, भरत जाटव, एवं समस्त स्टाफ ने आगामी सी. बी. एस. ई. नेशनल के लिए शुभकामनाएं दी एवं सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी।
शिवपुरी-सी.बी.एस. ई. स्कूल गेम्स बालक एवं बालिका वर्ग में हैप्पी डेज स्कूल के खिलाडिय़ों ने भाग लिया एवं 9 मैडल जीते, जिसमें बालिका वर्ग में ज्योति राठौर ने 800 मी. एवं 1500मी. दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया और पूर्वा गुर्जर ने 400 मी. दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में बालक वर्ग में शुभम दांगी ने 400 मी. दौड़ में प्रथम स्थान एवं 800 मी. दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया, साथ ही 4&400 मी. रिले टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया रिले टीम में शुभम दांगी, अंशुमन राजपूत, यथार्थ दूबे एवं शौर्य भगत ने भाग लिया, और ज्योति राठौर को सर्वश्रेष्ठ एथलीट का अवार्ड मिला। इस प्रतियोगिता में ज्योति राठौर, पूर्वा गुर्जर एवं शुभम दांगी का चयन राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता वाराणसी के लिए हुआ है। पदक विजेता खिलाडिय़ों को स्कूल संचालिका श्रीमती गीता दिवान, प्राचार्य अंजू शर्मा एवं एथलेटिक्स कोच मृदुल शर्मा, मनोज मिलती, गिर्राज शर्मा, शाहीन बी, मनीष राठौर, भरत जाटव, एवं समस्त स्टाफ ने आगामी सी. बी. एस. ई. नेशनल के लिए शुभकामनाएं दी एवं सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी।
No comments:
Post a Comment