---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, August 3, 2018

WWE सुपरस्टार केन बने मेयर, अब पॉलिटिक्स की रिंग में उतरे


WWE सुपरस्टार केन को अब तक सभी ने रिंग में देखा था, लेकिन अब वह राजनीति में हाथ आजमा रहे हैं. केन उर्फ ग्लेन जैकब ने अमेरिका की नॉक्स काउंटी के मेयर का चुनाव जीता है.
वह रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य हैं. केन ने अपने प्रतिद्वंद्वी और डेमोक्रेट सदस्य लिंडा हेनी को मात दी. केन को 66 फीसदी वोट मिले. लिंडा पर उन्हें काफी बड़े मार्जिन से जीत मिली. उनकी इस जीत पर WWE ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर उन्हें बधाई देते हुए इसकी घोषणा की
पिछले कुछ साल से केन को टीवी पर काफी कम देखा जा रहा था क्योंकि वह नॉक्स काउंटी, टेनेसी के अगले मेयर बनने की तैयारी कर रहे थे. वह पिछलें कई साल से पॉलिटिक्स में लगे हुए थे और जब भी वह WWE में होते थे वह अपने सभी राजनीतिक कार्यों को रोक कर रखते थे.
अब मेयर बनने के बाद कुछ समय तक तो केन WWE में दोबारा दिखने नहीं वाले हैं. बता दें कि केन अमेरिका में मेयर पद तक पहुंचने वाले WWE के दूसरे रेसलर हैं.
केन से पहले 1991-1995 तक जेस वेंचुरा ब्रूकलिन पार्क के मेयर रहे थे. इसके बाद वह 1999 से 2003 तक वहां के गवर्नर भी रहे. केन ने 1995 में WWE ज्वॉइन की.
इसके बाद वह इस खेल के सबसे लोकप्रिय चेहरे बन गए. WWE के इतिहास में उनकी और उनके भाई अंडरटेकर की कुश्ती सबसे चर्चित कुश्तियों में से एक है.

No comments: