---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, August 5, 2018

शिरडी साईंबाबा मंदिर में चढ़ा करोड़ों का चढ़ावा, 5 साल में सबसे अधिक



नई दिल्‍ली: पिछले 5 साल से शिरडी साईं बाबा मंदिर में गुरुपूर्णिमा के दिन चढ़ाए जाने-वाले चढ़ावे में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 5 साल में सिर्फ गुरुपूर्णिमा के दिन चढ़ाए गए चढ़ावे की रकम 26 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. मंदिर प्रशासन ने पिछले 5 साल का लेखा-जोखा जाहिर किया है. इसके अनुसार शिरडी के साईं बाबा को अपना गुरु माननेवालों की संख्या करोड़ों में है और यह करोड़ों भक्तगण शिरडी के साई बाबा के मंदिर में दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ाते हैं. शिरडी साईं संस्थान नें पिछले 5 साल में गुरुपूर्णिमा के दिन भक्तों ने दानपेटी और डोनेशन काउंटर पर जो दान दिया है, उसका पूरा ब्योरा दिया गया है.
  
साल       दान (रुपए में)
2014 - 4 करोड़ 47 लाख-(सोना 18 लाख 45 हजार)
2015 - 3 करोड़ 8 लाख -(सोना 311 ग्राम, चांदी 7 किलो)
2016 - 3 करोड़ 50 लाख -(सोना 325 ग्राम, चांदी 4 किलो 500 ग्राम)
2017 - 5 करोड़ 50 लाख -(सोना 2 किलो 250 ग्राम, चांदी 8 किलो 500 ग्राम)
2018 - 6 करोड़ 66 लाख -(सोना 438.650 ग्राम, चांदी 9353 ग्राम)
संस्थान में पांच हजार से ज्‍यादा कर्मचारी
साईं संस्थान के सीईओ रुबल अग्रवाल ने बताया की दान में मिली राशी शिरडी साईं संस्थान जनकल्याण के लिए इस्तेमाल करता है. संस्थान में पांच हजार से ज्‍यादा कर्मचारी हैं. इनकी सैलरी इसी पैसे से जाती है. संस्थान दो अस्पताल चलाता है. इनमें से एक में पूरी तरह मुफ्त इलाज होता है तो दूसरे में रियायती दरों में इलाज किए जाते हैं. शिरडी साईं संस्थान सरकारी अस्पतालों में भी मदद देता है. साईं संस्थान की अब तक की जमापुंजी 2180 करोड़ रुपए है.
रोजाना लगभग 1 करोड़ का दान
  • -साल 2014-15 में शिरडी संस्थान को डोनेशन के रूप में 316 करोड़ 91 लाख 61 हजार 685 रुपये मिले. 7 करोड़, 73 लाख, 41 हजार, 414 रुपये सोना और चांदी के रूप में मिले...इस साल में दान की कुल राशी थी 324 करोड़ 65 लाख 3 हजार 99 रुपये
  • -साल 2015-16 में संस्थान को कैश डोनेशन मिला 306 करोड़ 44 लाख 67 हजार 205 रुपये. वहीं 7 करोड़ 16 लाख 15 हजार 979 रुपये के सोना, चांदी के रूप में दान मिला. दान की कुल राशी थी 313 करोड़ 60 लाख 83 हजार 184 रुपये
  • -साल 2016-17 में कैश डोनेशन मिला 339 करोड़ 28 लाख 38 हजार 877 रुपये. सोना-चांदी के रूप में मिले 8 करोड़ 34 लाख 10 हजार 428 रुपये का दान मिला. दान की कुल राशी थी 347 करोड़ 62 लाख 49 हजार 305 रुपये

No comments: