Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 17, 2023

आबकारी विभाग ने गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अवैध शराब पर की गई प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही


शिवपुरी-
जिला शिवपुरी में विधानसभा चुनाव 2018 की तुलना में इस बार शराब के अवैध कारोबार पर आबकारी विभाग शिवपुरी लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर रहा है। वर्ष 2018 में 1 जनवरी से 30 सितम्बर तक जहां अवैध शराब के 866 प्रकरण दर्ज किए गए थे, इस बार निरंतर प्रभावी कार्यवाहियां करते हुये 3 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के साथ 894 प्रकरण दर्ज किये गये है। इससे यह स्पष्ट है कि बीते साल की तुलना में अवैध कारोबार पर आबकारी विभाग लगातार दबिश, गश्त, रोड चैकिंग इत्यादि कार्यवाहियां कर रहा है।

यह रही कार्यवाही की स्थिति
1 जनवरी से 30 सितम्बर तक ऐसी रही स्थिति में वर्ष 2018 में 866 मामले जबकि 2023 में 894 मामले पकड़ में आए, देशी शराब वर्ष 2018 में 3700 बल्क लीटर जबकि 2023 में 4687 बल्क लीटर पकड़ी, वर्ष 2018 में विदेशी शराब 169 बल्क लीटर जबकि 2023 में 351 बल्क लीटर, वर्ष 2018 में महुआ 4243 किग्रा जबकि 2023 में 92665 किग्रा बरामम किया गया। इसके अलावा 33 राजसात वाहनों को नीलाम कर शासन को करीब 14 लाख का अतिरिक्त राजस्व आबकारी विभाग ने दिया, आबकारी अपराधों में जप्तशुदा कुल 33 राजसात वाहनों को नीलाम कराया गया। जिसमें शासन को 13,87,520 रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ।

विगत सप्ताह में तुलनात्मक रूप से प्रकाश में आये प्रभावी आंकड़े
बीते एक सप्ताह में विगत वर्ष में कुल 39 प्रकरण कायम कर कुल 467 बल्क लीटर मदिरा जप्त कर 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि इस वर्ष विधानसभा निर्वाचन 2023 में आचार संहिता के पालन में कुल 68 प्रकरण कायम कर कुल 1519 बल्क लीटर मदिरा जप्त कर 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 24 घंटे एक एक उडऩदस्ता
आचार संहिता के दौरान शराब की तस्करी और अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही के लिये। उडऩदस्ता बनाए गए है। हर विधानसभा क्षेत्र के लिए आबकारी के 03-03 अधिकारियों और आरक्षकों का एक-एक उडऩदस्ता बनाया है। यह फ्लाइंग स्कवाड आचार संहिता के दौरान 24 घंटे ड्यूटी पर रहेगा। इस दौरान जिला प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर यह दस्ता काम करेगा।
 

No comments:

Post a Comment