---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, November 4, 2023

ग्वाल समाज सकल पंच ने उठाया नि:शुल्क आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का बीड़ा, बसंत पंचमी को होगा आयोजन






समाजजनों को आमंत्रण देने आए समाज बन्धुओं की गई भव्य आगवानी व स्वागत

शिवपुरी- समाज को सामाजिक रूप से जोडऩे का अनूठा कार्य नि:शुल्क आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का बीड़ा पहली बार हंसारी, तालपुरा, बबेड़ी ग्वाल टोली झांसी ने उठाया जिनके द्वारा आगामी बसंत पंचमी 14 फरवरी 2024 को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिवपुरी प्रवास पर हंसारी ग्वाल समाज के सकल पंच करैरा, नरवर होते हुए जिला मुख्यालय पर आए और यहां ग्वाल समाज की छावनी लुधावली, घोसीपुरा, ठकुरपुरा में समाजजनों के द्वारा भव्य आगवानी करते हुए स्वागत किया गया।

ग्वाल समाज अध्यक्ष राजू ग्वाल ने बताया कि ग्वाल समाज सकल पंच हंसारी झांसी से आए समाजजनों में जल्लू महाते, जख्खू चौधरी, काशीराम वानिये, रमेश चौधरी, खिल्ला रायठौर, शेर सिंह रियार, सुन्दर सुरा, सीताराम सुरा, जानकी हिन्नवार, संजू सुरा, अशोक हिन्नवार, गिरधारी चंदेल, चरण सिंह सुरा आदि आए और सभी ने बसंत पंचमी आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का निमंत्रण दिया एवं सहयोग का आह्वान किया। सर्वप्रथम लुधावली आगमन पर समाज के महाते बाबूलाल पडऱया, परसादी दीवान, बृजेश रियार, रामप्रसाद मोहनियां, किशन लाल मोहनियां, खुमान चंदेल, भीकम पडऱया, छोटेलाल मोहनियां, गंगाराम मोहनियां, फूलचंद थम्मार, विनोद अहीर, मनोज मोहनियां ग्वालवंशी, करूण थम्मार, पप्पू चंदेल, दिलीप मोहनियां 

सहित घोसीपुरा में हुकुमचंद महाते, मंगल अहीर, सी.एस.हिन्नवार, मदन मोरिया, प्रभात पडऱया, राजू हिन्नवार, नरेन्द्र थम्मार, संतोष पडऱया, जगदीश पडऱया एवं ठकुरपुरा से प्रेम पडऱया महाते, नत्थाराम पडऱया, रामसिंह भगतजी, सरवन लाल चौधरी, नारायण दीवान, धनीराम कछवाए, सीताराम वानिये, वंशी रायठौर, गोपाल वानिये, भूपेन्द्र दीवान, लक्ष्मण वानिये, तारा रायठौर, छन्नू अहीर, चंपा दीवान, दिलीप चंदेल, जगदीश अहीर, विष्णु दीवान, देवीसिंह वानिए, कन्हैया रियार, लाल पडऱया, ऊदल पडऱया, भागीरथ पडऱया सहित बड़ी संख्या में समाज बन्धुओं ने झांसी सकल समाज से आए समाजजनों का पुष्पगुच्छ, राधा-कृष्ण पताका व तिलक-रोली लगातर स्वागत करते हुए अंत में ठकुरपुरा छावनी में स्नेहभोज कराया। 

अंत में सभी समाजजनों के प्रति आभार प्रदर्शन समाज अध्यक्ष राजू ग्वाल के द्वारा व्यक्त किया गया जिन्होंने बड़े उत्साह और उल्लास के साथ झांसी हंसारी, तालपुरा, बबेड़ी से आए समाजजनों का स्वागत किया।

No comments: