Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, March 4, 2024

सिद्धिविनायक सेवा समिति का 10वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न, 21 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में




पूर्ब राज्यमंत्री सुरेश धाकड़, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, विधायक कैलाश कुशवाह ने वर-वधु को दिया आशीर्वाद

शिवपुरी/पोहरी-पोहरी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां पोहरी के बांके विहारी गार्डन पर सोमवार 4 मार्च को सिद्धिविनायक सेवा समिति के तत्वाधान में सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मलेन का आयोजन किया। सामूहिक विवाह सम्मलेन में 21 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। जहां सम्मेलन में बतौर मुख्यरूप से पूर्व राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव, पोहरी विद्यायक कैलाश कुशवाह सम्मलित हुए और वर-वधु को आशीर्वाद दिया। 

सम्मलेन के आयोजको द्वारा मुख्य अथितियों का माल्यर्पण कर शॉल-श्रीफल के साथ सम्मान किया। ततपश्चात पंडित रामनिवास भार्गव ने विधि-विधान के पूजा-अर्चना करायी और वैवाहिक संस्कारों की रस्मों के साथ सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया। इस दौरान समिति द्वारा वधु को उपहार स्वरूप पलंग, पंखा, अलमारी, 41 बर्तन, सोने-चांदी के आभूषण, कपड़े सहित अन्य गृहस्थी का सामान भेंट किया। इस दौरान समिति के महेश शर्मा, गिर्राज राठी, गिर्राज गुप्ता, ईश्वरलाल रावत, श्रवण कुमार कुशवाह, गिर्राज सिंघल, धर्मेंद्र जैन किलवानी बाले, राम गोयल (बर्तन बाले),अमित गुप्ता (विक्की),पप्पू सोनी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment