---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, May 9, 2024

भव्यता व दिव्यता के साथ आज मनाई जायेगी परशुराम जयंती


शिवपुरी-
भगवान विष्णु के अवतार,शौर्य पराक्रम के प्रतीक परशुराम जयंती भव्यता व दिव्यता के साथ तुलसी बड़े आश्रम ग्वालियर रोड पर मनाई जायेगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए सनातन ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पुरुषोत्तमकांत शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान परशुराम की जयंती 10 मई को बड़े आश्रम ग्वालियर रोड पर मनाई जाएगी, जिसमे सर्वप्रथम प्रात: गीता पाठ 6 बजे से 8 बजे से भगवान परशुराम की चालीसा होगी, तदुपरांत प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान व भगवान परशुराम के आदर्श को स्थापित करने निम्मित वक्ताओं के उद्वोधन भी 10 मई को होंगे। कार्यक्रम उपरांत समाज बंधुओ का सहभोज भी होगा। 

उक्त आयोजन को लेकर ब्राह्मण समाज मे उत्साह का माहौल व्याप्त है। खासकर युवाओं में हर्ष और गर्व का भाव व्याप्त है।सभी युवा पूर्ण मनोयोग से लगे हुए है,कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करने उत्कृष्ट बनाने हेतु सभी अपने अपने स्तर पर लगे हुए है। महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास के सानिध्य में उक्त आयोजन आयोजित होगा। सभी ब्राह्मण समाज के पुरुषोत्तम शर्मा, सतीश साडिया, कुंजबिहारी पाराशर, डॉ बी के शर्मा, डॉ सी पी उपाध्यय, शशि पाराशर, शोभा पुरोहित, डॉ.श्रीमती सुषमा पांडेय, माधव शरण द्विवेदी, एस एन उपाध्याय, लक्ष्मी नारायण शर्मा करमांज वाले, भानु प्रताप मडवासा वाले, मुरारीलाल द्विवेदी,भानु दुबे, राजकुमार सरैया, उमेश भारद्वाज, विजय राजन शर्मा, आशुतोष शर्मा, राजकुमार शर्मा, देवू समाधियां, उमेश शर्मा आदि ने अधिक से अधिक संख्या में ब्राह्मण बंधुओ से सम्मिलित होने का आग्रह किया है।

No comments:

Post a Comment