---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, July 23, 2025

नशे से दूरी है जरुरी जागरुकता अभियान: सार्वजनिक स्थानों व शैक्षणिक संस्थानों में जाकर शॉर्ट व्हीडियो, विभिन्न प्रतियोंगिताओं कर चलाया जागरुकता अभियान


शिवपुरी-
मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश भर मे नशे के प्रति जन जागरुकता लाने के लिये नशे से दूरी है जरूरी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जागरुकता कार्यक्रम के तहत पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियों को जिला स्तर पर अधिक से अधिक संख्या मे लोगों को कार्यक्रम से जोडकर कार्यक्रम को सफल बानाने एवं लोगों को नशे से दूर करने के लिये कार्यक्रमों का आयोजन करने हेतु आदेशित किया है। उक्त आदेशों के पालन मे अभियान के नौवे दिन शिवपुरी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में नशे से दूरी है जरुरी कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों, स्कूल, कॉलेजों एवं बस स्टेण्ड आदि पर पहुंचकर लोगों को नशे के दुष:परिणामों के बारें समझाया एवं शॉर्ट फिल्मों को चलाया गया जिससे लोगों मे नशे के खिलाफ संदेश पहुंचे और लोग नशे से दूर रहें। नशे से दूरी है जरुरी जागरुकता अभियान के अंतर्गत महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सोनम रघुवंशी, उप निरीक्षक प्रियंका पाराशर एवं महिला थाने की टीम द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में नशा मुक्ति जागरूकता पर चर्चा की तथा विद्यालय मे चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया तथा छात्र छात्राओं द्वारा नशे के दुष्परिणामों के संबंध में प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम कराया, बच्चों द्वारा सेल्फी पॉइंट पर फोटो निकलवाए गए एवं इसी तारतम्य में शासकीय उच्चतर कन्या विद्यालय में भी चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया जिसमे छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा सेल्फी पॉइंट पर फोटो निकलवाए।


No comments: