---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, July 23, 2025

खनियांधाना नगर में एबीवीपी ने चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर किया कार्यक्रम


विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

शिवपुरी-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खनियांधाना नगर में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की जन्म जयंती के अवसर पर मंचीय कार्यक्रम हमारे आजाद का आयोजन किया। कार्यक्रम बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नगर अध्यक्ष प्रभान यादव व नगर मंत्री अंशुदीप शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि खनियांधाना आज़ाद की कर्मस्थली रही है, यहां विद्यार्थी परिषद ने जयंती का कार्यक्रम कर हर वर्ष खनियांधाना नगर वासियों से जयंती का कार्यक्रम करने का आग्रह किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभाग संगठन मंत्री देशराज नारौलिया ने आजाद के जीवन पर प्रकाश डाला उनके जीवन कई किस्से कहानियां सुनाए तथा उन्होंने कहा कि हमें गौरवान्वित होने की जरूरत है कि हम वहां के वासी है जहां आजाद जी जैसे महापुरुषों की कर्मस्थली रही है। जिला संयोजक विक्रम गुर्जर ने विद्यार्थियों के बीच विद्यार्थी परिषद की भूमिका स्पष्ट की व उन्होंने कहा कि एबीवीपी महापुरुषों के विचारों को आत्मसात कर कार्य करने वाला एकमात्र छात्र संगठन है। कार्यक्रम का मंच संचालन भाग संयोजक क्षितिज पाठक ने किया। वहीं कार्यक्रम में विभिन्न प्राध्यापक विद्यालयों के विद्यार्थी समेत एबीवीपी के दीपक पाल, अंकित शर्मा आदि कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

No comments: