शिवपुरी- संत रामपाल जी महाराज सतलोक आश्रम बरवाला हिसार हरियाणा वाले के अनुयाईयों द्वारा बिना दहेज के रूप में किए जाने वाले रमैणी विवाह का आयोजन किया और इसमें शामिल दंपत्ति ने कोरोना काल के समय जारी नियम निर्देशों का पालन करते हुए विवाह विधि संपन्न कराई।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी निवासी रमेश झा के सुपुत्र बृजेंद्र कुमार झा एवं ललितपुर निवासी लखनलाल की पुत्री कीर्ति झा यह दोनों ही संत रामपाल जी महाराज सतलोक आश्रम बरवाला हिसार हरियाणा वाले के अनुयाई हैं अपने गुरुदेव जी के आज्ञा अनुसार बिना दहेज, बिना बराती, बिना घोड़ी व बिना बैंड बाजे और इस तरह सामान्य तरीके से रमैणी पद्धति से दहेज रहित शादी की जो कि आज की इस आधुनिक युग में समाज के लिए एक संदेश है इस शादी सहित इस तरह की शिवपुरी जिले में इस महीने लगभग 10 शादियां हो चुकी हैं, समाज के अन्य लोग भी इस तरह की शादी की बहुत सराहना की है। इस प्रकार की शादी मात्र 17 मिनट में संपन्न कराई जाती है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी निवासी रमेश झा के सुपुत्र बृजेंद्र कुमार झा एवं ललितपुर निवासी लखनलाल की पुत्री कीर्ति झा यह दोनों ही संत रामपाल जी महाराज सतलोक आश्रम बरवाला हिसार हरियाणा वाले के अनुयाई हैं अपने गुरुदेव जी के आज्ञा अनुसार बिना दहेज, बिना बराती, बिना घोड़ी व बिना बैंड बाजे और इस तरह सामान्य तरीके से रमैणी पद्धति से दहेज रहित शादी की जो कि आज की इस आधुनिक युग में समाज के लिए एक संदेश है इस शादी सहित इस तरह की शिवपुरी जिले में इस महीने लगभग 10 शादियां हो चुकी हैं, समाज के अन्य लोग भी इस तरह की शादी की बहुत सराहना की है। इस प्रकार की शादी मात्र 17 मिनट में संपन्न कराई जाती है।
No comments:
Post a Comment