---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, February 3, 2021

स्वराज दौड़ प्रतियोगिता सम्पन्न, अक्षय, राहुल, अंकित रहै प्रथम


म.प्र.के पिछोर में आयोजित स्वराज दौड़ प्रतियोगिता मे नगरीय ग्रामीण छात्र छात्राओ ने बढ़चड़ कर भाग लिया 

विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र. 

शिवपुरी- 31 जनवरी को पिछोर के छत्रसाल स्टेडियम मे आयोजित स्वराज दौड़ प्रतियोगिता मे सेकडो की तादाद मे छात्र छात्राओ ने भाग लिया जिसमे अक्ष्य, राहुल और अंकित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 100, 200, 400 मी. की दौड़ मे द्वितीयवर्ग मे अशुल, जितेन्द्र, अमित तथा तृतीय वर्ग मे अभय, अमन, अजय विजयी रहै तो वही बालिकाओ के क्रम मे अनुसुइया प्रथम जूली द्वितीय और निहिती पाण्डेय तृतीय रही । 

कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अथिति पूर्व मंत्री म.प्र. शासन भैया साहब लोधी तथा विशिष्ठ अथिति बतौर आर. व्ही स्काॅरल के सैल्स सी.ई ओ. आर. शुवीन्द्र मौजूद रहै जिन्होने प्रतिभागियो को प्रस्तिपत्र सहित सील्ड प्रदान की इस मौके पर कायैक्रम के व्यवस्थापक संजीव पुरोहित ने आगन्तुको का स्वागत करते हुये उनका आभार व्यक्त किया इस मौके पर नीरज पाठक अतर सिंह, कमलेश शर्मा रामू राजोरिया विकास कोली संदीप दुबे शिवम लोधी अमित शर्मा वसंत गुप्ता गुरूदत्त पाठक एवं पिछोर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहै ।

ज्ञात हो उक्त प्रतियोगिता का आयोजन स्वराज के सौजन्य से किया गया जिसको आर. व्ही. स्काॅरल द्वारा प्रायोजित किया गया । आर. व्ही. स्काॅरल के आर. शुवीन्द्र ने कहाॅ की अगर अन्य विकास खण्डो मे भी इस तरह के खेलो का आयोजन किया जाता है तो आर. व्ही. स्काॅरल अपनी सहभागिता करती रहेगी । वही कार्यक्रम के मुख्य अथिति भैया साहब ने खुशी जाहिर करते हुये कहा कि इस तरह के आयोजनो से बच्चो मे हर्षउल्लास का वातावरण बना रहता है और वह स्वास्थ के प्रति भी सजग बने रहते है ।

No comments: