---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, October 20, 2021

कलेक्ट्रेट पर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के पश्चात ढोलों से निकाली बांग्लादेश सरकार की रैली, जलाया पुतला




बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो बंद : जिला संयोजक उपेंद्र यादव

शिवपुरी-बांग्लादेश में लगातार हिन्दु धर्मावलंबियों पर जानलेवा होकर उनकी निर्मम हत्याऐं हो रही है, अब तक 22 जिलों में करीब 150 हिन्दूओं की बांग्लादेश में हत्याऐं की जा चुकी है यह सब अविलंब रूप से रूकना चाहिए और हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार को बंद होना होना चाहिए अन्यथा पूरे देश में बजरंगदल के द्वारा इसी तरह के धरना, प्रदर्शन, आन्दोलन व पुतले जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, हम भारत से मांग करते है कि बांग्लादेश में रह रहे हिन्दुओं की रक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाए। 

उक्त बात कही बजरंगदल संगठन के जिला संयोजक उपेन्द्र यादव ने जो स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर में अपर कलेक्टर मनोज गरवाल को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन के दौरान बांग्लादेश में हुई हिन्दुओं की हत्याओं को लेकर अपना रोष प्रकट कर रहे थे। इस दौरान बजरंगदल संगठन के द्वारा ज्ञापन सौंपन के पश्चात रैली निकालकर माधवचौक पहुंचे जहां ढोल ताशों के साथ बांग्लादेश सरकार के पुतले को अर्थी के रूप में चहुंओर घुमाया और बाद में बांग्दलादेश सरकार का पुतला फूंका गया। 

इस दौरान यहां इस विरोध प्रदर्शन में राम सिंह यादव विनोद पुरी, शंकर शर्मा, केदार समाधिया, हरिशंकर दुबे, राजेन्द्र प्रजापति, कल्लू कुशवाह, रजत शर्मा, प्रवीन पमार, रमेश कुशवाह, प्रतीक राठौर, जुझार सिंह, नितेश गोस्वामी, रामसेवक डंगस, संदीप बाथम, अमन खटीक, राजा राठौर, शिवा गोयल, अरविंद खंगार, विजय कुशवाह, शिवम कौशल, सुरेंद्र कुशवाह, वीरेंद्र कुशवाहा, धीरज सोनी, नरेश सर, मोनू रजक, लाला योगी, मनोज, इंद्र लाल आदि बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment