कटौती को लेकर लगाए बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारेशिवपुरी। जिले भर में मेंटीनेंस के नाम पर होने वाली विद्युत कटौती को लेकर यूथ कांग्रेस नेता सत्यम नायक के नेतृत्व में अनेकों कार्यकर्ताओं ने शहर के चाबीघर पर सोमवार को बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए और यहां यूथ कांग्रेस के द्वारा शिवराज सरकार को भी जमकर कोसा गया। शासकीय कार्यालय में होने वाले इस प्रदर्शन को लेकर युवाओं ने ने शामिल होकर मेंटीनेंस कटौती को अविलंब रोके जाने की मंाग की साथ ही बढ़कर आने वाले मनमाने बिलों को माफ करने को लेकर भी प्रदर्शन किया। कटौती को लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला और कहा कि जब तक इस तरह की कटौती नहीं रोकी जाएगी यह प्रदर्शन और उग्र हो जाएगा।
यहां बता दें कि बिजली विभाग द्धारा मेंटेनेस के नाम पर कई महीनों से शहर के अलग-अलग हिस्सों की बिजली 4 से 8 घंटे काटी जा रही है लेकिन मेंटीनेंस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। रोज शहर के किसी भी हिस्से की लाइट मेंटीनेंस के नाम पर काट दी जाती है। इसी से परेशान होकर सोमवार को यूथ कांग्रेस के नेता सत्यम नायक के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता व टीवी टॉवर फीडर से जुड़े रहवासियों का गुस्सा फूट गया और वह सीधे चाबी घर पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन किया।
यहां प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि जब हम बिल भर रहे हैं तो कटौती क्यों की जा रही है। बीते दो दिन पहले भी सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक बिजली काट दी गई थी आज फिर से कटौती कर दी गई। इस भयंकर गर्मी में इतनी लंबी कटौती करना कहां का न्याय है। हमारे मुस्लिम भाईयों के रोजे चल रहे है ऐसे में कटोती के कारण क्या हाल हो रहा है यह बता नहीं सकते लेकिन इन बिजली विभाग वालों को किसी से कोई लेना-देना नहीं है और अपने फायदे के लिए मेंटीनेंस के नाम पर बिजली की कटौती कर देते हैं।
बेलगाम बिजली कटौती को लेकर आम जनता का फुट रहा है गुस्सा
शिवपुरी जिले में हरेक दिन कहीं ना कहीं कोई ना कोई मेंटीनेंस को लेकर लगातार विद्युत कटौती की जा रही है। इसे लेकर अब गर्मी के दिनों में लोगों का भी गुस्सा फूटने लगा है और वह चाबीघर पहुंचकर अपनी इस गंभीर समस्या के निदान की मांग को लेकर प्रदर्शन करने को भी बाध्य हो रहे है। बता दें कि प्रतिदिन अलग-अलग फीडरों से प्रात: 8 बजे से 2 बजे एवं कई जगह 10 बजे से सायं 4 बजे तक की लंबी कटौती की जा रही है। इस तरह होने वाली कटौती से आमजन काफी परेशान है और गर्मी के मौसम में एक ओर जहां तन झुलसाने वाली गर्मी तो दूसरी ओर गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या भी बढ़ जाती है। ऐसे में लेागों का गुस्सा इन प्रमुख समस्याओं को लेकर फूट जाता है और वह अपनी समस्याओं को लेकर शासकीय दफ्तरों तक पहुंचकर प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाते है बाबजूद इसके विभाग के जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती।
गर्मी में बढ़ जाती है बिजली खपत
चूंकि गर्मी के दिनों में सर्वाधिक रूप से बिजली की खपत भी बढ़ जाती है और लोगों के घरों में हवा के लिए एसी, कूलर, पंखें आदि का भी इस्तेमाल बढऩे लगता है जिस के चलते विद्युत विभाग की लाईनों पर भी लोड बढ़ जाता है और कई जगह तो डीपी तक फाल्ट हो जाती है। ऐसे में विद्युत विभाग अपने विभाग के लोड को पूरा करने के लिए आए दिन कहीं ना कहीं 4 से 8 घंटों तक की विद्युत कटौती कर मेंटीनेंस के नाम पर उसकी पूर्ति करता है हालांकि यह मेंटीनेंस आमजन के लिए परेशानी का सबब बन जाता है क्योंकि गर्मी से लोग हलाकान हो जाते है इसलिए वह गुस्से में विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने को बाध्य होना पड़ता है।
ऊर्जा मंत्री ने नहीं उठाया फोन
बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जब उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को फोन लगाया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया जिससे लोगों का गुस्सा और भड़क गया और उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। कहा ऐसा कैसा शासन जिसमें आमजन की कोई सुनवाई ही नहीं होती।
इनका कहना है-
प्रतिदिन की बिजली कटौती से हम काफी परेशान है घर के समीप ही नाला होने के कारण मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है रोज सुबह से ही कटौती कर दी जाती है और रात में भी कई बार कटौती बेबजह की जाती है जो कि सही नहीं है इससे व्यापार में भी नुकसान पहुंचता है।
लक्ष्येन्द्र शर्मा
निवासी राजेश्वरी मंदिर के सामने, शिवपुरी
No comments:
Post a Comment