---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, June 27, 2025

सुमन बेकरी से लिए पाव में निकला झींगुर, जिला प्रशासन एवं खाद्य विभाग से कार्यवाही की मांग



पूर्व में वर्ष 2024 में भी केक खरीदा तब भी निकले थे कीड़े, की जाए कार्यवाही

शिवपुरी- शहर के राजेश्वरी रोड़ पर संचालित सुमन बेकरी प्रतिष्ठान की सामग्री में लगातार अमानक कीड़े और झींगुर निकल रहे है इसे लेकर लगातार शिकायतें भी हो रही है। इसी क्रम में एक बार फिर से सुमन बेकरी से शुक्रवार को प्रात: 11:30 बजे एक ग्राहक के द्वारा खरीदे गए पाव के पैकेट में झींगुरा निकला और इसकी वीडियो बनाकर जिला प्रशासन एवं खाद्य विभाग को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

यहां शिकायतकर्ता हेमंत व्यास पुत्र स्व.मुन्ना व्यास निवासी सुभाष कॉलोनी, शिवपुरी ने बताया कि शुक्रवार 27 जून को प्रात: 11:30 बजे जब वह सुमन बेकरी पर पाव लेने गया तो सामने वाले दुकानदार ने प्रार्थी को 6 पैकेट 30 रूपये प्रति पैकेट से राशि प्राप्त की और पाव दिए लेकिन जब प्रार्थी ने इन दुकान के बाहर इन पाव को देखा तो पैकिट में जिन्दा झींगुर निकला जिसकी वीडियो बनाकर संबंधित दुकानदार को भी शिकायत की और इसके बाद जिला प्रशासन एवं खाद्य विभाग को भी प्रार्थी हेमंत व्यास के द्वारा शिकायत दर्ज कर सुमन बेकरी के इस तरह के घटिया उत्पादों को लेकर जांच की मांग करते हुए कार्यवाही को लेकर शिकायत की। 

इसके अलावा प्रार्थी हेमंत व्यास ने बताया कि इस घटना के पूर्व भी 5 दिसम्बर 2024 को कैक लेने सुमन बेकरी पर गया और दुकान से कैक लिया, जब प्रार्थी व परिवार के सदस्यों ने मिलकर कैक को खाया तो उसमें देखा कि कीड़े निकल रहे है जिसकी भी वीडियो बनाकर संबंधित दुकानदार सुमन बेकरी प्रबंधन को शिकायत की और स्वीकार भी किया था। इस प्रकार लगातार एक के बाद एक खाद्य सामग्री में कीड़े, झींगुर निकलने की घटनाओं को लेकर खाद्य विभाग को औचक कार्यवाही करनी चाहिए ताकि समय रहते विक्रय होने वाले सामान की जांच की जाए और दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जावे। साथ ही दुकान पर बिकने वाली खाद्य सामग्री की नियमित जांच भी की जावे ताकि मिलावट पाए जाने पर यह विक्रय ना हो सके। प्रार्थी हेमंत व्यास ने जिला प्रशासन एवं खाद्य विभाग से मामले में सुमन बेकरी के विरूद्ध जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

No comments: