Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 14, 2023

ग्वालियर मेले में गूगल की मेट्ज टीव्ही शोरूम का भव्य शुभारंभ


शिवपुरी-
ग्वालियर व्यापार मेले में प्रसिद्ध गूगल की मेट्ज टीव्ही का भव्य शुभारंभ आज 14 जनवरी को मेला ग्राउण्ड में छत्री नं.03 पर हुआ। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए गूगल की मेट्ज टीव्ही के शिवपुरी प्रबंधक दीपेश अग्रवाल ने बताया कि अंचल के लिए यह बड़ी सौगात है कि अब आधुनिकता के इस युग में गूगल की मेट्ज टीव्ही काफी किफायती दामों में मेला ग्राउण्ड पर लगने वाले मेट्ज शोरूम में ही मिल सकेगी। 

इसके लिए शोरूम पर पहुंचकर यहां उपभोक्ता अपनी मनपसंद मेट्ज टीव्ही का ना केवल अवलोकन कर सकेंगें बल्कि इसकी सुविधाऐं देकर अपने घर ले जाने को भी बाध्य होंगें। यहां 32इंच टीव्ही से लेकर 86 इंच टीव्ही के विभिन्न उत्पाद इस शोरूम में देखने को मिलेंगें। साथ ही मेला ऑफर का लाभ भी ग्राहकों को दिया जाएगा। 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर के साथ 0 प्रतिशत फायनेंस सुविधा भी बजाज फिंसर्ज फायनेंस कंपनी से मिल सकेगी, इसके अलावा फ्री साउड बार भी कीमत 10,990 रूपये का प्राप्त हो सकेगा। 

नि:शुल्क इंस्टॉलेशन की सुविधा का लाभ भी उपभोक्ता उठा सकेंगें। आधुनिक युग की यह मेट्ज टीव्ही लोगो में काफी लोकप्रिय है और अधिक से अधिक इसे खरीदकर एक शानदार मनोरंजन का लुत्फ टीव्ही के माध्यम से उठा सकते है। मेलो में छत्री नं.03 पर लगने वाले गूगल की मेट्ज टीव्ही के भव्य शुभारंभ अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment