Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, February 20, 2023

प्रा.स्वा. केन्द्र जवाहर कॉलोनी में छह दिवसीय नि:शुल्क शहरी स्वास्थ्य मेला शुरु


जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी अपनी सेवाऐं

शिवपुरी-आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जवाहर कॉलोनी में आज से शहरी स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा क्षेत्र के रहवासियों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि मेले का आयोजन दिनांक 20 से 25 फरवरी (सोमवार से शनिवार) के दौरान किया जाएगा, जिसके तहत सोमवार एवं गुरुवार को शिशु एवं स्त्री रोग शिविर, मंगलवार एवं शुक्रवार को सर्वरोग, मानसिक रोग, चर्म रोग एवं फिजियोथेरिपी शिविर, बुधवार एवं शनिवार को आंख, नाक, कान गला एवं दंत रोग निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जिला नोडल अधिकारी शहरी स्वास्थ्य मिशन डॉ साकेत सक्सेना ने बताया कि इस शिविर के दौरान आयुष्मान कार्ड एवं आभा हेल्थ आईडी भी बनाने का कैंप लगाया गया है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा नागरिकों से अपील है कि वो शिविर के दौरान निर्धारित दस्तावेज लेकर आए और आयुष्मान कार्ड बनाने के शिविर का लाभ लें। मेले में हब मॉडल में जांच सैंपल एकत्रित कर जिला चिकित्सालय में जांच करवाए जा रहे है जिससे रोगियों को बेहतर सेवाएं दी जा सके। मेले के प्रथम दिवस बाल्य एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ ब्रजेश धाकड़, महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ नीलम अहिरवार, मेडिकल ऑफिसर डॉ संकल्प जैन ने चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान की। दिलीप वर्मा नर्सिंग ऑफिसर द्वारा प्रतिभागियों के हेल्थ पैरामीटर जैसे बीपी, सुगर, वजन आदि को परखा गया, राघवेंद्र धाकड़ फार्मासिस्ट द्वारा औषधि वितरण किया गया, रवि लक्ष्कर समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आभा आईडी एवं आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

इस अवसर पर एएनएम रेखा रजक, राधा लोधी, ममता भारती, देवकी कुशवाह एवं क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं ने  पंजीयन एवं परामर्श में सहयोग किया। प्रदीप शर्मा एपीएम, सुनील जैन एवं कमल बाथम एलडीसी एमआईएस इस अवसर पर उपस्थित रहे। हब एंड स्पोक के तहत रनर ब्वॉय शिवा एवम भानु द्वारा जांच सैंपल के नमूनों का संग्रहण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि मेले के प्रथम दिवस 140 लोगों की चिकित्सकीय जांच कर उनको चिकित्सकीय सेवाएं दी गई, 7 आयुष्मान कार्ड एवं 5 आभा आईडी बनाई गई। आज के शिविर में ज्यादातर रोगी मौसमी बीमारियों के देखने में आए।

No comments:

Post a Comment