---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, October 6, 2023

राज्यमंत्री राठखेड़ा ने किया पोहरी विधानसभा में लगभग 38 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण


शिवपुरी-
लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेडा ने पोहरी विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर लगभग 38 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। राज्यमंत्री रांठखेडा ने कहा कि जरियाखुर्द के पार्वती नदी पर जलमग्नीय पुल की मांग ग्रामवासियों द्वारा किए जाने पर आवश्यक कार्यवाही किए जाने की बात कही। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटी के जन्म पर सभी खुशियां मनाएं इसलिए लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की। योजना में तय किया कि बेटी अगर पैदा होगी तो लखपति पैदा होगी। यह निश्चय किया कि बेटियों को बोझ नहीं वरदान बनाएंगे। 

बेटी पैदा हुई तो लाडली लक्ष्मी, स्कूल जाए तो किताबें निशुल्क, दूसरे गांव जाए तो साइकिल। इस तरह पढ़ाई की पूरी व्यवस्था और बड़ी होने पर शादी के जिम्मेदारी भी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में उठाई जा रही है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना से घर में इज्जत बढ़ी है। महिला स्वयं सहायता समूह की बहनों ने हर क्षेत्र में अपनी समर्थकता को सिद्ध किया है। जिस तरह टोल टैक्स वसूलने का कार्य स्व सहायता समूह की बहनों को दिया गया है इसी तरह आगामी समय भी अन्य कार्य भी स्व सहायता समूह की बहनों को दिए जाएंगे।

विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन में प्रमुख रूप से जरियाखुर्द से लक्ष्मीपुरा (रसैरा) मार्ग में 06 करोड़ 89 लाख 92 हजार रुपए, ग्राम खैरपुरा में खैरपुरा से खौदा मार्ग में पार्वती नदी पर लागत राशि 05 करोड़ 77 लाख 10 हजार रुपए के जलमग्नीय पुल तथा लगभग 29 गावों में नलजल योजना ग्राम कैमई 89 लाख 6 हजार रू, बेहरदा 51 लाख 89 हजार रू, सड 57 लाख 4 हजार रू, ककरई 91 लाख 81 हजार रू, सुमेढ 70 लाख 98 हजार रू, दरगवां 50 लाख 78 हजार रू, धौरिया 1 करोड 72 लाख 19 हजार रू, जरियाकलां 1 करोड 5 लाख 19 हजार रू, गोंदरी 73 लाख 9 हजार रू, ठगौसा 99 लाख 8 हजार रू, देवगढ 51 लाख 12 हजार रू, गोबरा 63 लाख 99 हजार रू, रजौआ, 50 लाख 52 हजार रू, धूम 68 लाख 25 हजार रू, सतनवाडा 42 लाख 93 हजार रू, रैय्यन 81 लाख 66 हजार रू, बीलपुरा 54 लाख 97 हजार रू, ठेवला 87 लाख 15 हजार रू, नहरगढा 57 लाख रू, पिपलौदातीर्थ, 55 लाख 5 हजार रू, भिलोडी 1करोड 23 लाख 91 हजार रू, ऊमरी 61 लाख 24 हजार रू, आमतला 50 लाख 28 हजार रू, बसई 44 लाख 7 हजार रू, गोहरा 46 लाख 5 हजार रू ग्राम नोन्हेटाकलां, बरईपुरा, देवपुरा, देहदे, मडखेडा आदि ग्रामों में लगभग 1 करोड़ 74 लाख 94 हजार रू की नलजल योजनाओं का भूमिपूजन किया।

No comments:

Post a Comment