---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 5, 2024

माधव नेशनल पार्क प्रबंधन ने तेंदुआ विचरण क्षेत्र में चलाया जन-जागरूकता अभियान



जागरूकता को लेकर लगाए गए पेम्पलेट और रहवासियों को बताई सावधानियां व सजगता

शिवपुरी- तेंदुआ के विचरण क्षेत्र में अब मनुष्यों ने अपने आवासों को स्थापित कर लिया है जिसके चलते आए दिन इन क्षेत्रों में वन्य जीव तेंदुऐं की भी चहल कदमी होने लगी है। वन्य जीव की रक्षा और वन्य जीवों से मनुष्य की सुरक्षा को लेकर माधव नेशनल पार्क प्रबंधन के द्वारा आमजन की जागरूकता को लेकर अभियान चलाया गया है। जिसके तहत डीएफओ पार्क के अधिकारीगण उत्तम शर्मा, संजय मालवीय व डीएफओ प्रतिभा अहिरवार के निर्देशन में नेशनल पार्क वन परिक्षेत्राधिकारी वृन्दावन सिंह यादव के द्वारा तेंदुआ विचरण क्षेत्र में आमजन की सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। यहां तेंदुऐं के विचरण क्षेत्र में पेम्पलेट वितरित करते हुए ख्ंाबों व अन्य स्थानों पर भी चिपकाए गए ताकि आमजन इन निर्देशों का पालन करते हुए वन्य जीवों की रक्षा और स्वयं की सुरक्षा में अपना योगदान प्रदान कर सके। यहां तेदुऐं का विचरण क्षेत्र हवाई पट्टी से लेकर करबला तक का क्षेत्र चिह्नित किया गया है जहां तेंदुऐं की आवाजाही देखी गई है इसे लेकर विभाग के द्वारा आमजन की सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है।

तेंदुए से सतर्कता को लेकर यह जारी किए दिशा निर्देश
संचालक माधव नेशनल पार्क के द्वारा निर्देशों को रेंजर वृन्दावन सिंह यादव के द्वारा तेंदुऐं विचरण क्षेत्र में सावधानियों व सुरक्षा एवं सतर्कता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश बताए गए जिसके तहत तेंदुऐं के विचरण क्षेत्र में अकेले ना घूमें, शाम के समय बच्चों को अकेले घर से बाहर ना निकलने दें, मांसाहारी भोजन के अवशिष्ट को खुले में बाहर ना फेंके, पालतू कुत्ते, बकरी, बछड़े आदि को सुरक्षित बंद स्थान पर रखें, तेंदुऐं का सामना होने पर सामूहिक रूप से तेज आवाज कर भगाने का प्रयास करें।

इनका कहना है-
तेंदुऐं या अन्य वन्य प्राणी वन सीमा में ही रहते है लेकिन देखने में आ रहा है कि कई जगहों पर वन्य जीवों के स्थान पर ही मनुष्यों ने अपने आवास बना लिए है और हवाई पट्टी का जो क्षेत्र है वहा वन सीमा लगी हुई है जिसके चलते तेंदुऐं की चहल कदमी होती रहती है ऐसे में अब मनुष्यों के आवास बनने से उनकी आवाजाही है उसे रोकने और वन्य जीव व मनुष्यों की सुरक्षा की दृष्टि से तेंदुए विचरण क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर पेम्पलेट आदि का वितरण एवं चस्पा किया गया है।
वृन्दावन सिंह यादव
रेंजर, माधव नेशनल पार्क, शिवपुरी


No comments:

Post a Comment