Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, December 31, 2024

शिवपुरी के मोनू शाक्य ने शरीर सौष्ठव प्रदर्शन करते हुए पाया द्वितीय स्थान


शिवपुरी-
शरीर सौष्ठव के रूप में जिला मुख्यालय शिवपुरी निवासी मोनू शाक्य के द्वारा एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए राजस्थान शहर के जयपुर में आयोजित ओपन मिस्टर नार्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में शामिल होकर द्वितीय स्थान हासिल कर विजेता बनने का खिताब प्राप्त किया और अन्य युवाओं को शरीर सौष्ठव के रूप में प्रेरणा प्रदान की। मोनू शाक्य के द्वारा नियमित रूप से जिम जाकर खान-पान का विशेष ख्याल रखते हुए अपने शरीर की बॉडी का ऐसा निर्माण किया गया है जिससे वह बॉडी बिल्डिंग जैसी प्रतियोगिताओं में शामिल होकर अंचल शिवपुरी का नाम रोशन किया है। इसी क्रम में गत दिवस राजस्थान के जयपुर शहर में आयोजित ओपन मिस्टर नार्थ इण्डिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में शिवपुरी शहर के मोनू शाक्य ने अपने शरीर सौष्ठव का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए मास्टर वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इससे पहले भी मोनू शाक्य के द्वारा इंदौर शहर में आयोजित 64वीं मिस्टर मध्यप्रदेश प्रतियोगिता में मास्टर वर्ग में प्रथम स्थान अर्जित कर मिस्टर मध्यप्रदेश का खिताब जीता था। मोनू की इस सफलता पर अंचल शिवपुरी के नागरिकों ने बधाईयां प्रेषित की है।

No comments:

Post a Comment