---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, May 2, 2025

वन नेशन वन इलेक्शन विकसित भारत की परिकल्पना को आसान करने की राह : नितेश शर्मा


वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर संगोष्ठी आयोजित

शिवपुरी। एक देश एक चुनाव (वन नेशन वन इलेक्शन) सिर्फ एक कानून नहीं है, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के भविष्य की योजना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का यह कदम सिर्फ चुनाव सुधार नहीं, बल्कि विकसित भारत की परिकल्पना को आसान करने की राह है। ये सिर्फ नीति नहीं, नए भारत की नींव है। यह बात शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. नितेश शर्मा ने नक्षत्र गार्डन में आयोजित एक देश एक चुनाव को लेकर आयोजित संगोष्ठी के दौरान प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए कही।

वन नेशन वन इलेक्शन की जिला प्रभारी व जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव यह कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं, बल्कि एक विकसित भारत और वाईब्रेंट डेमोक्रेसी का मुद्दा है। यह एक विकसित, सक्षम और सशक्त भारत की दिशा में ऐतिहासिक कदम है, जो न केवल प्रशासनिक लागत को कम करेगा, बल्कि लोकतंत्र को और अधिक प्रभावी तथा मजबूत बनाएगा।

पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे ने कहा कि वर्तमान में चुनाव हर वर्ष और कभी-कभी एक वर्ष के भीतर अलग-अलग समय पर होते हैं, एक देश एक चुनाव होने से एक बड़ा खर्च रुकेगा और विकास कार्यों में भी गति आएगी। वन नेशन व वन इलेक्शन के जिला सहसंयोजक एवं विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अजय गौतम ने कहा कि एक देश एक चुनाव होने से डेढ़ लाख करोड रुपए की बचत होगी जो कि हमारे शिक्षा का स्वास्थ्य बजट का 50 प्रतिशत है। कार्यक्रम का संचालन लवलेश जैन चीनू द्वारा किया गया। संगोष्ठी में पूर्व जिला अध्यक्ष राजू बाथम, जनपद अध्यक्ष हेमलता रावत, महामंत्री सोनू बिरथरे, उपाध्यक्ष पवन जैन, पूर्व विधायक लाखन सिंह बघेल, डॉ शैलेंद्र गुप्ता, अंकुर चतुर्वेदी में भी अपने विचार रखें। इस अवस प्रबुद्ध जन, सामाजिक संगठनों के प्रमुख, वकील, डॉक्टर, शिक्षक आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment