शिवपुरी-बीते दिनों संजय कॉलोनी मे निवास करने वाले गरीब विश्वकर्मा परिवार पर उस समय मुशीबतों का पहाड़ टूट गया, जब कोर्ट के निर्देश पर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा उनका प्रधानमंत्री आवास से बना मकान तोड़ दिया गया। अपने मकान को टूटते देख विश्वकर्मा परिवार का अन्दर से दिल भी टूट गया था, जब उनकी दिन के साथ कई रातें अंधेरे मे गुजरी उस वक्त ईश्वर ने जिस व्यक्ति को मदद करने भेजा, वह अंधेरे आकाश में सूरज बनकर सामने आया, इसी शहर का सच्चा समाजसेवी अवधेश शिवहरे, जिन्होंने बेसहारा विश्वकर्मा परिवार को नि:शुल्क 800 वर्गफीट का प्लॉट देने की घोषणा कर दी थी और इसी क्रम में समाजसेवी अवधेश शिवहरे द्वारा बेघर बेसहारा महिला के परिवार को 800 वर्गफीट प्लॉट की रजिस्ट्री कराकर बड़े हनुमान जी मंदिर तुलसी आश्रम पर साध्वी प्रज्ञा भारती एवं महामंडलेश्वर श्री पुरुषोत्तम दास महाराज के हाथों से भेंट कर कर सहयोग प्रदान किया। समाजसेवी अवधेश शिवहरे के इस सराहनीय कार्य की सोशल मीडिया के साथ शहर, गांव, जिले भर से लेकर प्रदेश में भी प्रशंसा हो रही हैं और सभी ने इस कार्य को सराहा है।
शिवपुरी-बीते दिनों संजय कॉलोनी मे निवास करने वाले गरीब विश्वकर्मा परिवार पर उस समय मुशीबतों का पहाड़ टूट गया, जब कोर्ट के निर्देश पर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा उनका प्रधानमंत्री आवास से बना मकान तोड़ दिया गया। अपने मकान को टूटते देख विश्वकर्मा परिवार का अन्दर से दिल भी टूट गया था, जब उनकी दिन के साथ कई रातें अंधेरे मे गुजरी उस वक्त ईश्वर ने जिस व्यक्ति को मदद करने भेजा, वह अंधेरे आकाश में सूरज बनकर सामने आया, इसी शहर का सच्चा समाजसेवी अवधेश शिवहरे, जिन्होंने बेसहारा विश्वकर्मा परिवार को नि:शुल्क 800 वर्गफीट का प्लॉट देने की घोषणा कर दी थी और इसी क्रम में समाजसेवी अवधेश शिवहरे द्वारा बेघर बेसहारा महिला के परिवार को 800 वर्गफीट प्लॉट की रजिस्ट्री कराकर बड़े हनुमान जी मंदिर तुलसी आश्रम पर साध्वी प्रज्ञा भारती एवं महामंडलेश्वर श्री पुरुषोत्तम दास महाराज के हाथों से भेंट कर कर सहयोग प्रदान किया। समाजसेवी अवधेश शिवहरे के इस सराहनीय कार्य की सोशल मीडिया के साथ शहर, गांव, जिले भर से लेकर प्रदेश में भी प्रशंसा हो रही हैं और सभी ने इस कार्य को सराहा है।
No comments:
Post a Comment