---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, August 24, 2025

सतनबाड़ा वन सीमा क्षेत्र में जंगली सुअर के मांस सहित दो आरोपी गिरफ्तार


शिवपुरी-
जिले के वन सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर जंगली सूअर का शिकार करने वाले दो आरोपियों को डीएफओ सुधांशु यादव एवं उप वनमण्डलाधिकारी ए.प्रभंजन रेड्डी के निर्देशन में वन परिक्षेत्राधिकारी माधव सिंह सिकरवार के द्वारा कार्यवाही करते हुए पकड़ा गया जिनके पास से सूअर का मांस भी बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार वन सीमा क्षेत्र सतनबाड़ा अंतर्गत आने वाली सब रेंज गोपालपुर की बीट गोपालपुर के ग्राम गोपालपुर में आशारानी नामक चौराहा पर बने हुये घर से प्राप्त सूचना के आधार पर स्थानीय वन अमले द्वारा वन्य प्राणी जंगली सूअर का कटा हुआ मांस को जप्त किया गया। जिसमें दो व्यक्ति प्रकाश पुत्र किसना आदिवासी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम गोपालपुर एवं ब्रजेश पुत्र प्रकाश आदिवासी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम गोपालपुर जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध वन्य प्रांणी के अवैध शिकार में वन अपराध प्रकरण क्रमांक 500/23 दिनांक 23.08.2025 दर्ज कर आरोपियों को माननीय न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जिला शिवपुरी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

माननीय न्यायायिक मजिस्ट्रेट शिवपुरी द्वारा उक्त आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में रखने हेतु जिला जेल शिवपुरी भेजने के आदेश दिये गये। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी सतनवाडा माधव सिंह सिकरवार, परिक्षेत्र सहायक गोपालपुर संजीव वर्मा एवं अन्य स्टाफ की आरोपियों को गिरफ्तार करने में सराहनीय भूमिका रही। बताना होगा कि विगत दिनों से वन क्षेत्र के आस-पास आवांछित व्यक्तियों द्वारा वन्य प्राणियों के अवैध शिकार की सूचनाऐ प्राप्त हो रही थी, उक्त कार्यवाही से अवैध शिकार की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। वनमण्डलाधिकारी सुधांशु यादव द्वारा वन एवं वन्य प्राणियों के अपराध में संलिप्त आरोपियों को कडी चेतावनी देते हुये संदेश दिया है। कि इस प्रकार के अपराधों में संलिप्त आरोपियों पर कठोर कार्यवाही की जावेगी।

No comments: