शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत करैरा थाना पुलिस ने एसडीओपी आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई में पुलिस ने 9 देशी कट्टे, 1 बंदूक की बैरल-बॉडी, 3 जिंदा कारतूस, 1 जिंदा राउंड और भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान जब्त किया है। बरामदगी की कुल कीमत करीब 1.41 लाख रुपये आंकी गई है।
करैरा टीआई विनोद सिंह छावई के अनुसार, 23 अगस्त को इलाका भ्रमण के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सिल्लारपुर में विजय जाटव के पुराने मकान में हथियार बनाए जा रहे हैं। दबिश देने पर पुलिस को देखते ही एक आरोपी विजय जाटव उम्र 22 वर्ष भाग निकला, जबकि दूसरे आरोपी प्रताप सिंह विश्वकर्मा उम्र 50 वर्ष को मौके से दबोच लिया गया। कमरे से कट्टे, कारतूस और फैक्ट्रीनुमा सामान मिला। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 25/27 आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद छावई के नेतृत्व में उनि. धर्मेन्द्र गुर्जर, उपनिरीक्षक रामानंद पचौरी, आर. मत्स्येन्द्र सिंह, आर. हरेन्द्र गुर्जर, आर. सुरेन्द्र रावत, आर. राधेश्याम सिंह जादौन, आर. जितेन्द्र कुमार व आर. संदीप चौहान की टीम ने दबिश देकर हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।
हथियार बनाने की निर्माण सामग्री हुई बरामद
315 बोर के 9 देशी कट्टे कीमत करीब 95,000 रुपए, 12 बोर की बैरल/बॉडी व 4 जिंदा राउंड कीमत 3,300 रुपए एवं हथियार बनाने की सामग्री में भट्टी, ड्रिल मशीन, स्प्रिंग, ग्राइंडर ब्लेड, फायरिंग पिन, ट्रिगर पार्ट्स, आरी, रेती, मोबाइल आदि – कीमत 43,250 रुपए कुल बरामदगी 1,41,550 रुपए का सामान जब्त किया है।
कई अपराधों में पंजीबद्ध है आरोपी
विजय पुत्र तुलाराम जाटव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सिलारपुर थाना करैरा जिला शिवपुरी (म.प्र.) यह आरोपी पहले से ही कई गंभीर प्रकरणों में वांछित/नामजद है। जिसमें अपराध क्रमांक 661/15 थाना करैरा धारा 302, 307, 294, 147, 148, 149 भादवि, अपराध क्रमांक 167/18 थाना करैरा धारा 394 भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट, अपराध क्रमांक 176/18 थाना करैरा धारा 382, 394, 120-बी भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट, अपराध क्रमांक 787/24 थाना करैरा धारा 25/27 आर्म्स एक्ट, अपराध क्रमांक 253/25 थाना अमोला धारा 25/27 आर्म्स एक्ट, अपराध क्रमांक 33/18 थाना दिनारा धारा 394, 120-बी भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट, अपराध क्रमांक 107/18 थाना करैरा धारा 25/27 आर्म्स एक्ट हैं। इस प्रकार विजय जाटव पर हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, आपराधिक षड्यंत्र और अवैध हथियार रखने जैसे 7 से अधिक संगीन अपराध दर्ज हैं, जो उसे इलाके का शातिर और कुख्यात अपराधी साबित करते हैं।
No comments:
Post a Comment