आज 1100 महिलाऐं कलश यात्रा में होंगी शामिल, दो दर्जन जगहों पर होगा स्वागतशिवपुरी। रामकथा कलि कलुष बिभंजनि.. सब मनुष्यों के भीतर प्रसन्नता का संचार करते हुए रामकथा कलियुग के पापों का नाश करती है। श्री रामचरित मानस की इस चौपाई में राम कथा का संपूर्ण सार छुपा हुआ है। इसी क्रम में शिवपुरी के श्रीराम जानकी तुलसी आश्रम बड़े हनुमान मंदिर पर बृहद स्तरीय श्री राम कथा का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है, जिसमें विश्व विख्यात साध्वी महंत डॉ. प्रज्ञा भारती जी पधार रही है जिनके मुखारविंद से श्रद्धालुजन श्री राम कथा का श्रवण करेंगे।
आयोजन के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास जी महाराज ने बताया कि सदगुरुदेव भगवान मोनी जी महाराज की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम कथा का आयोजन श्री राम जानकी तुलसी आश्रम बड़े हनुमान सेवा समिति के द्वारा किया जा रहा है जिसमें 22 अगस्त को कलश यात्रा 30 अगस्त को कथा का समापन होगा। कथा का समय दोपहर 2 बजे से 5 बजे बजे तक रखा गया है। तत्पश्चात 31 अगस्त को सुबह से संत सम्मेलन एवं पुष्प होली का कार्यक्रम रहेगा, साथ ही भंडारा प्रारंभ होगा जो देर रात तक चलेगा श्री राम जानकी तुलसी बड़े हनुमान मंदिर सेवा समिति के सदस्य में सभी धर्म प्रेमिजन श्रद्धालुओं से श्री राम कथा का श्रवण कर धर्म लाभ उठाने की अपील करते हुए आग्रह किया है कि मंदिर पर होने वाले सभी आयोजनों में आप सपरिवार पधारे और आनंद लें।
सुबह 9 बजे राजेश्वरी से प्रारंभ होगी कलश यात्रा
श्री राम जानकी तुलसी आश्रम बड़े हनुमान मंदिर पर श्री राम कथा का आयोजन 22 अगस्त से प्रारंभ हो रहा है जिसकी कलश यात्रा सुबह 9:00 बजे राजेश्वरी मंदिर से निकाली जाएगी जिसमें 1100 महिलाएं कलश लेकर साथ चलेंगी, कलशयात्रा का मार्ग राजेश्वरी से अग्रसेन चौराहा से अस्पताल चौराहा कोर्ट रोड होते हुए माधव चौक से कमलागंज ग्वालियर बायपास होते हुए बड़े हनुमान मंदिर पर पहुंचेगी जिसका कई जगहों पर स्वागत किया जाएगा। यहीं पर कलश यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है।
No comments:
Post a Comment