जिला परिवहन अधिकारी ने वाहन चालकों से की अपील, नदी, नाले और रपटा पर से निकालें भारी वाहन व बसेंशिवपुरी। इन दिनों बारिश से होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह कुशवाहा द्वारा वाहन चालकों को चेताया है कि इस समय बारिश का माहौल है और जिले भर में अति वर्षा के चलते नदी, नालों और रफ्टों की स्थिति भयावह बनी हुई है। ऐसे में हमें कई जगह से यह सूचना आ रही है कि कुछ बस संचालक अथवा बस ऑपरेटर और उनके ड्राइवर अपने लापरवाह रवैया के चलते खतरे की स्थिति से ऊपर बह रहे रास्तों पर भी वाहन निकालने की कोशिश कर रहे हैं जिसकी वजह से आए दिन यात्रियों की जान खतरे में आ रही है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसे लेकर आरटीओ श्रीमती रंजना सिंह कुशवाहा ने कहा है कि ऐसे सभी बस संचालकों को और वाहन चालकों को जिला परिवहन विभाग की ओर से यह सूचना दी जा रही है कि बारिश के मौसम में लापरवाही ना करें और नदी, नाले या रपटा पर अधिक वर्षाजल होने के कारण रास्ते अवरुद्ध होने या खतरे के निशान से ऊपर बह रहे पानी की स्थिति को देखते हुए वाहन को खड़ा कर लें। इस सूचना के बावजूद यदि किसी के द्वारा वाहन लापरवाही पूर्वक चलाते हुए नदी नाले या रपटे पर से निकलने की कोशिश की गई तो ऐसे समस्त वाहन चालक बस ऑपरेटर और यात्री बस संचालकों पर कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह कुशवाहा ने सभी यात्री बस संचालकों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि जब तक बारिश का दौर थम नहीं जाता तब तक सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं और अपना व अपने परिवार और यात्रियों की जान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही वाहन का संचालन करें अथवा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
No comments:
Post a Comment