---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, July 30, 2025

जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष विजय तिवारी ने राज्य शिक्षा केंद्र संचालक को भेजा कानूनी नोटिस




नपा के भ्रष्टाचार मामले में आरोपी दोनों फरार इंजीनियरों की सेवा समाप्त करने की मांग

शिवपुरी- बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता विजय तिवारी के द्वारा जनहित के मुद्दों को लेकर लगातार माननीय न्यायालय में पीआईएल दायर कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर पत्र व्यवहार किया जाता है। इसी क्रम में गत दिवस नपा में भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त दो इंजीनियर सतीश निगम व जितेन्द्र परिहार जो कि राज्य शिक्षा केन्द्र में पदस्थ लेकिन नपा में डेपुटेशन पर कार्यरत थे और इस भ्रष्टाचार मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद फरार चल रहे है, इन दोनों के द्वारा लाखों रूपये का भ्रष्टाचार कर शासन के राजस्व को क्षति पहुंचाई और ऐसा करने वालों के खिलाफ वरिष्ठ अधिवक्ता विजय तिवारी के द्वारा सबंधित विभाग के राज्य शिक्षा केन्द्र संचालक को कानूनी नोटिस जारी कर दोनों भ्रष्ट इंजीनियरों की नियमानुसार संविदा सेवा समाप्ति को लेकर मांग की गई। इसके साथ ही अधिवक्ता श्री तिवारी ने ने इंजीनियरों की सेवा समाप्त न करने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही है।

एड. विजय तिवारी द्वारा जारी नोटिस में उल्लेख है कि राज्य शिक्षा केंद्र में पदस्थ इंजीनियर सतीश निगम और जितेंद्र परिहार की छह वर्ष मामला फर्जी फोटो लगाकर कत्तल, गिट्टी मामले में लाखों के अतिरिक्त भुगतान के मामले को लेकर पत्र व्यवहार किया है। इसमें उन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व अपने नपा में कार्यकाल के दौरान उक्त इंजीनियर्स द्वारा अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति हेतु फर्जी मेजरमेंट बुक तैयार की गई तथा कार्य प्रारंभ हुए बिना ही कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान कर ठेकेदारों को फर्जी भुगतान में सहयोग कर परिषद को करोड़ों रुपयों की आर्थिक क्षति पहुंचाई गई। सतीश निगम को नषा परिषद शिवपुरी में सहायक यंत्री का प्रभार प्रदान कर भवन निर्माण अनुमति का दायित्व सौंपा दिया गया था। 

जिसमें सतीश निगम द्वारा बिना कोई वैधानिक प्रक्रिया का पालन किये अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति हेतु फर्जी तरीके से भारी पैमाने पर कालोनाइजर्स को भवन निर्माण हेतु अनुमति प्रदान की गई। सतीश निगम द्वारा जारी समस्त भवन निर्माण अनुमतियों की उच्च स्तरीय जांच कर ऐसी समस्त अवैध अनुमतियां निरस्त किया जाना आवश्यक एवं न्यायोचित है। उक्त दोनों इंजीनियरों पर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा इनके भ्रष्टाचार उजागर होने पर इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाया गया है। वर्तमान में दोनों जिला शिक्षा केंद्र शिवपुरी में पदस्थ हैं, परंतु आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के चलते ड्यूटी से अनुपस्थित होकर फरार चले हैं। ऐसे में उक्त दोनों इंजीनियरों की संविदा नियुक्ति समाप्त करें अन्यथा की स्थिती में जिम्मेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का सहारा लेना पड़ेगा।

No comments: