---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, August 24, 2025

पंचायत उन्नति सूचकांक) विमोचन कार्य शाला आयोजन संपन्न हुआ


उत्कृष्ट पंचायतों को जनपद पंचायत करैरा में किया गया सम्मानित

शिवपुरी- जिले के जनपद करैरा में विकास सूचकांक (पीएआई 1.0) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायत प्रथम बम्हारी दूसरी सिरसौद तीसरी दुमदूमा इसी तरह 10 पंचायतों को प्रशस्ति पत्र एवं 10 पंचायतों को सांत्वना प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिले से मास्टर ट्रेनर मनीष पांडे के द्वारा पीएआई 1.0 वित्तीय वर्ष 2022-23 के विमोचन एवं पाई 2.0 के वित्तीय वर्ष 2023-24 का पोर्टल पर डेटा प्रविष्टि, पंचायतों के समग्र एवं समावेशी विकास को प्रदर्शित करता हैं, उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को जनपद जिला राज्य एवं नेशनल लेवल पर भी सम्मानित किया जाएगा। 

आने वाले समय में पाई 2.0 के पोर्टल के आधार पर पंचायत के विकास का मूल्यांकन किया जाएगा जिसमें सरकार ने लाइन डिपार्टमेंट(शिक्षा, स्वास्थ्य पंचायत एवं महिला बाल विकास,पीएचई, सामाजिक न्याय, राजस्व विभाग,एवं पशुपालन आदि विभागों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी। इस अवसर पर अजय शर्मा एसडीएम करैरा, आयुष जाखड़ एसडीओपी करैरा, हेमंत सूत्रकार मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद करैरा के मार्गदर्शन में पुष्पेंद्र जाटव जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष और जनपद सदस्य सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से हिमांशी गुप्ता और महिला एवं बाल विकास विभाग से सत्य पाल शेखरन एवं एसआरएलएम से सुमित गुप्ता मौजूद रहे।

जनपद पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में कम्युनिटी सभागार में पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 के कार्य शाला का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियों का पुष्प माला गुलदस्ते देकर स्वागत किया गया। स्वागत करते हुए मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री हेमंत सूत्रकार सर के द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा के बारे में विस्तार से बताया गया। जिले से मनीष पांडे मास्टर ट्रेनर समस्त पंचायत सरपंच /सचिव/जीआरएस उपस्थित रहे। संचालन प्रीति लोधी बीसी आरजीएसए ने किया। वहीं टीएमपी पोर्टल पर प्रविष्टि रिसोर्स पर्सन अमित डबरिया, मनोज कुशवाह एवं टीम ने किया।

No comments: