---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, November 1, 2025

कंस वध और भक्तों को आनंदित करने ही कृष्ण ने जन्म लिया : पं.वासुदेव नंदिनी भार्गव



श्रीमद् भागवत कथा में उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्म

शिवपुरी- शहर के फिजीकल रोड़ स्थित ऋषि गार्डन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेशाध्यक्ष रघुराज सिंह बैस एवं सुपुत्र अधिवक्ता मोहित ठाकुर परिवार के द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। शनिवार को कथा में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें अबोध बालक को कथा यजमान रघुराज सिंह बैस के द्वारा श्रीकृष्ण जन्म स्वरूप में लाकर सभी श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण दर्शन कराए और हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की जयघोष के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।

इस अवसर पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस में व्यासपीठ से कथावाचक पं.बाल योगी वासुदेव नंदिनी भार्गव ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म को लेकर बड़े ही आध्यात्मिक ढंग से कथा का श्रवण कराया। उन्होंने कहा कि ठाकुर जी के अवतार का प्रयोजन केवल कंस को मारना नहीं था अपितु अपने प्रेमियों को आनंदित करना भी था, जितना रस भगवान के इस अवतार में है उतना रस किसी अवतार में नहीं है। ठाकुर जी कहते हैं कि मैं प्रत्येक गोपी के लिए एक एक युग तक जन्म लेकर आऊं और लीला करुं तो भी उनके ऋण से उऋण नहीं हो सकता। ऐसी परम भक्त गोपियां थी। रविवार को कथा में बड़ी धूमधाम से गोवर्धन लीला का वाचन किया जाएगा। यह श्रीमद् भागवत कथा के यजमान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रघुराज सिंह बैस एवं सुपुत्र अधिवकता मोहित ठाकुर परिवार के द्वारा समस्त धर्मप्रेमीजनों से अधिक से अधिक संख्या में कथा स्थल पर पहुंचकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया गया है।  

No comments: